
टेस्ट क्रिकेट: इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 100 से ज्यादा 50+ रन के स्कोर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था। उनकी इस पारी की मदद से इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट को 22 रन से जीता और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाई। इसके साथ ही रूट टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर (संयुक्त रूप से) वाले बल्लेबाज बने। आइए 100 से ज्यादा 50+ रन के स्कोर वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
सचिन तेंदुलकर (119)
बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर इस सूची में भी शीर्ष पर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की अविश्वसनीय औसत से 15,921 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने कुल 119 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था। पूर्व महान खिलाड़ी के नाम सबसे अधिक टेस्ट शतक (51) बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसके साथ-साथ उनके नाम 68 अर्धशतक भी हैं।
#2
जो रूट (103)
रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अपने बेमिसाल करियर में पूर्व कप्तान ने लगभग 50 की औसत के साथ 13,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच वह अब तक 37 शतक और 66 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 34 वर्षीय रूट अब भी खेल के सबसे बड़े प्रारूप में निरंतर रन बना रहे हैं और अपनी टीम के प्रमुख बल्लेबाज बने हुए हैं।
#3
जैक्स कैलिस (103)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भी इस सूची में शामिल हैं। इस खिलाड़ी ने 103 बार 50+ रन का आंकड़ा छुआ है। इसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। कैलिस टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13,289 रन बनाए थे। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने इस प्रारूप में 292 विकेट लिए थे।
#4
रिकी पोंटिंग (103)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 103 स्कोर 50+ रन के किए थे। उन्होंने 257 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 41 शतक और 62 अर्धशतक अपने नाम किए थे। अपने शानदार करियर में पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 58.72 की औसत के साथ 13,378 रन बनाए थे। वह टेस्ट में तेंदुलकर और कैलिस के बाद तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।