#NewsBytesExplainer: क्या होता है इनकम टैक्स सर्वे और यह तलाशी और छापेमारी से कैसे अलग है?
इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार और बुधवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में सर्वे किया। अधिकारियों ने कथित टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर दफ्तरों में यह जांच की और इस दौरान सभी कर्मचारियों के मोबाइल और लैपटॉप आदि जब्त कर लिए गए। हालांकि, इनकम टैक्स की कार्रवाई को छापा नहीं माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि इनकम टैक्स का सर्वे तलाशी और छापेमारी से कैसे अलग है।
क्यों किया जाता है इनकम टैक्स का सर्वे?
इनकम टैक्स विभाग की टीम सर्वे उन करदाताओं की पहचान करने के लिए करती है, जिन्होंने टैक्स योग्य आय प्राप्त करने के बावजूद अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) ठीक से दाखिल नहीं किया होता है। इनकम टैक्स का सर्वे खातों के उचित रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण के रूप में भी किया जाता है। इनकम टैक्स के अधिकारी सर्वे के दौरान मूल्यांकन से संबंधित जानकारी भी एकत्र करते हैं।
सर्वे के दौरान अधिकारियों के पास क्या अधिकार होते हैं?
इनकम टैक्स अधिकारी सर्वे करने के दौरान उन्हें दिए गए क्षेत्र की सीमाओं के अंदर किसी भी स्थान में प्रवेश कर सकते हैं। अधिकारी सर्वे के दौरान संदिग्ध शख्स या संदिग्ध कंपनी के प्रतिनिधि की सहायता ले सकते हैं, जिससे उन्हें खातों और अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण करने के लिए मदद मिल सके। अधिकारी इस प्रक्रिया के दौरान नकदी, स्टॉक या अन्य किसी भी मूल्यवान वस्तु को सत्यापित करने के लिए उनके दस्तावेज भी मांग सकते हैं।
किस समय किया जा सकता है सर्वे?
इनकम टैक्स अधिकारी सर्वे करने के लिए किसी व्यावसायिक जगह पर सिर्फ उस समय प्रवेश कर सकते हैं, जब वह जगह किसी भी व्यावसायिक गतिविधि के लिए खुली हुई हो। वहीं अन्य मामलों में सर्वे केवल सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले किया जा सकता है। सर्वे के दौरान इनकम टैक्स अधिकारी उनके द्वारा निरीक्षण किए जा चुके खातों और अन्य दस्तावेजों की पहचान करने के लिए निशान या चिह्न भी लगा सकते हैं।
क्या सर्वे के दौरान कुछ जब्त कर सकते हैं अधिकारी?
अधिकारी सर्वे के दौरान खाते या अन्य किसी भी दस्तावेज को जब्त नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही वे अपने उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी खाते या दस्तावेज को अपनी कस्टडी में भी नहीं ले सकते हैं। सर्वे के दौरान अधिकारी किसी भी व्यक्ति का बयान दर्ज कर सकते हैं, जो आगे की जांच में मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, इस व्यक्ति के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
छापेमारी से कैसे अलग है सर्वे?
जब किसी जांच एजेंसी के पास संदिग्ध व्यक्ति या कंपनी के खिलाफ ठोस सबूत और जानकरी होने की पुष्टि हो जाती है तो तलाशी या छापेमारी की जा सकती है। अधिकारी सूर्यास्त के बाद कभी भी तलाशी कर सकते हैं, जबकि छापेमारी की कार्रवाई दिन के किसी भी समय पर की जा सकती है। छापेमारी के दौरान अधिकारी कोई भी दस्तावेज जब्त करने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकते हैं।
BBC के दफ्तरों में क्यों किया गया सर्वे?
इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि सर्वेक्षण अंतरराष्ट्रीय कराधान और BBC की सहायक कंपनियों के स्थानांतरण मूल्य निर्धारण से संबंधित मामलों की जांच के लिए किया जा रहा है। उसने कहा कि इस मामले में पहले भी उसे नोटिस दिए गए थे, लेकिन BBC ने इनका जवाब नहीं दिया और अपने मुनाफे को दूसरी जगहों पर भेजा। इसी कारण उसके कारोबार के संचालन और भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।