Page Loader
बजट 2024: बाहर से सोना-चांदी मंगवाना हुआ सस्ता, जानिए क्या हुई घोषणा 
सरकार ने सोने-चांदी पर आयात शुल्क कम किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

बजट 2024: बाहर से सोना-चांदी मंगवाना हुआ सस्ता, जानिए क्या हुई घोषणा 

Jul 23, 2024
01:39 pm

क्या है खबर?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (23 जुलाई) केंद्रीय बजट पेश किया। इसमें सोने-चांदी पर आयात शुल्क 10 से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है। इससे बाहर से मंगवाया गया सोना-चांदी सस्ता होगा। सराफा व्यापारियों के मुताबिक, इस कदम से सोने-चांदी से बने आभूषणों की खुदरा मांग को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, इससे सोने-चांदी की तस्करी में कमी आ सकती है। देश में सोने की अधिक मांग वैश्विक कीमत बढ़ा सकती है और भारत का व्यापार घाटा बढ़ सकता है।

गिरावट 

सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट 

आयात शुल्क घटने के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमत 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है, वहीं चांदी का भाव 87,000 रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 609 रुपये गिरकर 72,609 रुपये हो गई, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 620 रुपये घटकर 87,576 रुपये किलो पर पहुंच गया।

मोबाइल फोन 

मोबाइल फोन की बढ़ेगी बिक्री 

सरकार ने नया मोबाइल फोन खरीदने वालों को भी बड़ी राहत देते हुए कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है। मोबाइल फोन, चार्जर और अन्य पार्ट्स पर सीमा शुल्क 15 फीसदी कम किया गया है। कैंसर के मरीजों के लिए राहत देते हुए बजट में 3 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा की है। इसके तहत कैंसर की ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और ड्यूरवलुमैब दवाएं सस्ती होंगी। इसके अलावा चमड़े का सामान और समुद्री भोजन भी सस्ता हो जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

ये सामान हुए सस्ते