
बजट 2024 की भारतपे के संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने की आलोचना, कहा- उबाऊ और अर्थहीन
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (23 जुलाई) देश के आम बजट को पेश किया है। बजट पेश होने के तुरंत बाद से राजनीति और व्यापार क्षेत्र से लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
ताजा प्रतिक्रिया भारतपे के संस्थापक अशनीर ग्रोवर की तरफ से आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर बजट 2024 की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने एक पोस्ट में इसे उबाऊ, बेजान और अर्थहीन कहा है।
प्रतिक्रिया
ग्रोवर ने क्या कहा?
ग्रोवर ने अपने पोस्ट में लिखा, बजट 2024, उबाऊ, बेजान और अर्थहीन। इस बजट को पेश करने करने के बजाय वे बस इतना कह सकते थे, इस बार मन शांत नहीं कर रहा अगली बार देख लेंगे अगर कुछ करना है।
उन्होंने आगे बजट 2024 को समय की बर्बादी बताते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'वास्तव में इसके ऊपर एक और अंबानी विवाह समारोह देखना अधिक मूल्यवान और समय का बेहतर उपयोग होता।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Budget 2024 - ‘Boring, Lifeless and Meaningless’.
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) July 23, 2024
Instead of delivering this budget they could’ve just said - “Iss baar man sa nahi kar raha - agli baar dekh lenge agar kuchh karna hai toh”.
Actually watching yet another Ambani wedding function over this - would’ve been more…