
यूलिया स्विरीडेंको को यूक्रेन-अमेरिका खनिज सौदा कराने का इनाम मिला, यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनाई गईं
क्या है खबर?
रूस और यूक्रेन की जंग के बीच गुरुवार को पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री यूलिया स्विरीडेन्को को यूक्रेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। यूलिया पूर्व प्रधानमंत्री डेनिस शम्यहाल की जगह लेंगी। डेनिस ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। अब उन्हें रक्षा मंत्री का दायित्व दिया गया है। डेनिस ने 4 मार्च, 2020 में प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया था। वे लगातार 5 साल से अधिक समय तक पद पर बने हुए थे।
इनाम
अमेरिका-यूक्रेन खनिज सौदे की प्रमुख वार्ताकार रही हैं यूलिया
यूलिया एक कुशल अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ उप-प्रधानमंत्री और आर्थिक विकास व्यापार मंत्री भी रही हैं। उन्होंने युद्ध के समय न केवल यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा बल्कि अमेरिका और यूरोप से आर्थिक सहायता प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की जब खनिज सौदे की बातचीत करने अमेरिका पहुंचे थे, तो निराश होकर लौटे थे। इसके बाद यूलिया ने इसमें प्रमुख वार्ताकार की भूमिका निभाई और सौदे को अंतिम रूप दिया।
नियुक्ति
जेलेंस्की की टीम में खास हैं यूलिया
यूलिया को जेलेंस्की के मंत्रिमंडल में खास स्थान प्राप्त है। वह 2020 में राष्ट्रपति कार्यालय में उप-प्रमुख थीं और बाद में जेलेंस्की ने उनको उप-प्रधानमंत्री बना दिया। इसके पीछे उनकी प्रशासनिक क्षमता और नीतियों के कार्यान्वयन में उनकी मजबूत पकड़ को कारण बताया जाता है। खनिज सौदे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन के पक्ष में खड़े हैं। पिछले दिनों ट्रंप ने नाटो के साथ मिलकर यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल देने की बात कही थी।
जानकारी
संसद चुनती है प्रधानमंत्री
यूक्रेन में अर्द्ध-राष्ट्रपति और अर्द्ध-संसदीय शासन प्रणाली है। यहां राष्ट्रपति को जनता चुनती है, जबकि प्रधानमंत्री की नियुक्त राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर संसद करती है। जेलेंस्की का कार्यकाल भी 2024 में खत्म हो चुका है, लेकिन मॉर्शल लॉ लागू होने से चुनाव नहीं हो सकते।