Page Loader
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने दायर किया आरोपपत्र, शिकोहपुर भूमि सौदा मामले में आरोपी
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर भूमि सौदा मामले में आरोपपत्र दाखिल

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने दायर किया आरोपपत्र, शिकोहपुर भूमि सौदा मामले में आरोपी

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2025
03:52 pm

क्या है खबर?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को हरियाणा के गुरूग्राम स्थित शिकोहपुर भूमि सौदा मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। आरोपपत्र में बताया गया है कि वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 2008 में 7.5 करोड़ रुपये में 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी और बाद में जमीन को 58 करोड़ रुपये में बेंच दिया था। मामले पर जल्द ही कोर्ट में सुनवाई होगी।

पूछताछ

ED ने वाड्रा समेत अन्य कांग्रेस नेताओं से की थी 18 घंटे पूछताछ

ED के आरोपपत्र में वाड्रा समेत अन्य कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपपत्र में केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के दौरान हुई बातचीत का भी उल्लेख किया है। जांच एजेंसी ने आरोपपत्र में बताया कि उसने वाड्रा समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भूमि सौदा मामले में 18 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। वाड्रा 14 जुलाई को कथित धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों के समक्ष पेश हुए थे।

विवाद

क्या है शिकोहपुर भूमि सौदा मामला?

वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने फरवरी 2008 में गुरूग्राम के शिकोहपुर में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 3.5 एकड़ का भूखंड 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद वाड्रा ने 2012 में जमीन को 58 करोड़ रुपये में रियल एस्टेट कंपनी DLF को बेंच दी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब हरियाणा में भूमि चकबंदी एवं भूमि अभिलेख महानिदेशक-सह-पंजीयन महानिरीक्षक के पद पर तैनात अशोक खेमका ने इसे राज्य चकबंदी अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए दाखिल खारिज रद्द कर दिया।

जानकारी

2019 में CBI ने दर्ज किया था मामला

2019 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। इसके बाद ED ने अवैध लाभ का शक जताते हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया। 56 वर्षीय वाड्रा के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किए गए हैं।