Page Loader
रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका लगाएगा 500 प्रतिशत टैरिफ, जयशंकर बोले- स्थिति से निपटा जाएगा
एस जयशंकर इस समय वाशिंगटन की 4 दिवसीय यात्रा पर हैं

रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका लगाएगा 500 प्रतिशत टैरिफ, जयशंकर बोले- स्थिति से निपटा जाएगा

लेखन गजेंद्र
Jul 03, 2025
12:03 pm

क्या है खबर?

अमेरिका ने रूस से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बनाई है, जिससे भारत की चिंता बढ़ गई है। वाशिंगटन में क्वाड देशों की बैठक में शामिल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रूसी तेल का प्रमुख खरीदार भारत इस विधेयक के संभावित प्रभावों से अवगत है, उसने ऊर्जा सुरक्षा पर अपनी चिंताओं को अमेरिकी सीनेटर के साथ साझा किया है।

जवाब

अमेरिकी सीनेटर के संपर्क में हैं भारतीय अधिकारी

अपनी 4 दिवसीय वाशिंगटन यात्रा पहुंचे जयशंकर ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिकी कांग्रेस में भारत के हित से संबंधित या उस पर प्रभाव डालने वाले घटनाक्रमों पर हमेशा बारीकी से नजर रखी जाती है। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास और अधिकारी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम के संपर्क में हैं, जिन्होंने विधेयक को पेश किया है। ग्राहम ने बिल पेश करते हुए चीन और भारत का उल्लेख किया था, जो रूस के तेल का 70 प्रतिशत हिस्सा खरीदते हैं।

संपर्क

स्थिति से निपटने को तैयार भारत

जयशंकर ने कहा कि अगर अमेरिका का विधेयक पारित हो जाता है, तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भी भारत पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऊर्जा सुरक्षा में हमारी चिंताओं और हमारे हितों से अमेरिका को अवगत करा दिया गया है। इसलिए, जब हम उस पुल पर पहुंचेंगे, तो हमें उसे पार करना होगा। जो भी चीज हमारे हितों को प्रभावित कर सकती है, वो हमारे लिए मायने रखती है।"

असर

अमेरिकी बिल से भारत पर क्या पड़ेगा असर?

ग्राहम द्वारा पेश बिल में रूस से तेल, गैस, यूरेनियम और अन्य सामान आयात करने वाले देशों पर अमेरिका 500 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। अगर अमेरिका में पारित हो जाता है तो अमेरिका भारतीय आयात पर 500 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगा सकता है क्योंकि भारत रूस का बड़ा तेल खरीदार है। बिल को अमेरिका में 80 सीनेटरों का समर्थन प्राप्त है। यह बिल ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका और भारत दोनों द्विपक्षीय व्यापार समझौते के काफी करीब हैं।