डोनाल्ड ट्रंप ने वोलोडिमीर जेलेंस्की को तानाशाह बताया, कहा- मामूली सफल कॉमेडियन ने अमेरिका को उकसाया
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को तानाशाह बताते हुए कहा कि एक कॉमेडियन ने अमेरिका को 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करने के लिए उकसाया।
उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ऐसे युद्ध में गए, जिसे जीता नहीं जा सकता था और इसे शुरू ही नहीं करना था।
उन्होंने कहा कि अगर जेलेंस्की जल्द कार्रवाई नहीं करते हैं तो वह अपना देश खो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की चुनाव कराने से इंकार करते हैं।
निशाना
क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'ज़रा सोचिए, एक मामूली सफल कॉमेडियन, ज़ेलेंस्की ने अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए राजी किया, एक ऐसे युद्ध के लिए जिसे जीता नहीं जा सकता और जिसे शुरू नहीं करना था। एक युद्ध जिसे वह अमेरिका और ट्रंप के बिना, कभी नहीं सुलझा पाएंगे। अमेरिका ने यूरोप से 200 बिलियन डॉलर ज़्यादा खर्च किए हैं, लेकिन यूरोप के पैसे की गारंटी है, जबकि अमेरिका को कुछ वापस नहीं मिलेगा।'
निशाना
बाइडन को बाजे की तरह बजाना जानते हैं जेलेंस्की- ट्रंप
ट्रंप ने लिखा, 'जो बाइडन ने बराबरी की मांग क्यों नहीं की, जबकि यह युद्ध यूरोप के लिए हमारे मुकाबले कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है। हमारे पास एक बड़ा, सुंदर महासागर है जो अलग हो सकता है। ज़ेलेंस्की ने स्वीकार किया कि हमने जो पैसा उन्हें भेजा था उसका आधा हिस्सा "गायब" है। वह चुनाव कराने से इनकार करते हैं, यूक्रेनी पोल में बहुत कम हैं। एकमात्र चीज़ जिसमें वह अच्छे थे, वह बाइडन को "बाजे की तरह बजाना" था।'
बयान
चुनावों के बिना तानाशाह जेलेंस्की- ट्रंप
ट्रंप ने लिखा, 'चुनावों के बिना एक तानाशाह, ज़ेलेंस्की को बेहतर होगा कि वह जल्दी से आगे बढ़ें या उनके पास कोई देश नहीं बचेगा। हम रूस के साथ सफलतापूर्वक बातचीत कर रहे हैं, जो केवल ट्रंप ही कर सकता है। बाइडन ने कभी प्रयास नहीं किया, यूरोप शांति में विफल रहा। मैं यूक्रेन से प्यार करता हूं, लेकिन ज़ेलेंस्की ने बहुत बुरा काम किया, उनका देश बिखर गया है, और लाखों लोग बेवजह मारे गए। यह जारी है।'
जवाब
जेलेंस्की ने दिया ट्रंप को जवाब
जेलेंस्की ने जवाब देते हुए कहा कि वह यूक्रेन-रूस युद्ध के बारे में सच्चाई का सम्मान करें और रूस द्वारा फैलाई गलत सूचनाओं से दूर रहें।
उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता रेटिंग को लेकर भी झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास यूक्रेन की 58 प्रतिशत जनता का समर्थन है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस को पीड़ित के रूप में चित्रित करता है और अमेरिका ने वर्षों से पुतिन को अलगाव से बाहर लाकर मदद की है।
जानकारी
2019 से राष्ट्रपति बने हुए हैं जेलेंस्की
जेलेंस्की 2019 में 5 साल के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति बने थे। इसके बाद रूस-यूक्रेन का युद्ध शुरू हो गया, जिसके चलते देश में मार्शल लॉ लागू किया गया है। इससे यूक्रेन में चुनाव नहीं हो पा रहे हैं और जेलेंस्की पद पर बने हैं।