कौन है हाशिम सफीद्दीन, जिसे बनाया गया है हिजबुल्लाह का नया प्रमुख?
इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह के प्रमुख रहे हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है। वो पिछले 32 साल से इस संगठन की कमान संभाल रहा था। उसकी मौत के बाद से ही हिज्बुल्लाह के अगले प्रमुख को लेकर कयास लग रहे थे। अब संगठन ने कहा है कि हाशिम सफीद्दीन अगले प्रमुख होंगे। हाशिम नसरल्लाह का चचेरा भाई है और हिज्बुल्लाह में प्रमुख पदों पर रहा है। आइए हाशिम के बारे में जानते हैं।
कौन हैं सफीद्दीन?
सफीद्दीन का जन्म साल 1964 में लेबनान के डेर कानून एन नहर में हुआ था। सफीद्दीन हिज्बुल्लाह की कार्यकारी परिषद का प्रमुख है और हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता है। वो संगठन के सैन्य अभियानों का जिम्मेदारी संभालने वाले जिहाद काउंसिल का भी सदस्य है। नसरल्लाह की तरह वो भी काली पगड़ी पहनता है, जो इस बात का प्रतीक है कि वो पैगंबर मोहम्मद का वंशज है।
कासिम सुलेमानी से हैं पारिवारिक संबंध
सफीद्दीन ने ईरान के पवित्र शहर कोम से धार्मिक मामलों की पढ़ाई की है। माना जाता है कि उसके ईरान और खामेनेई परिवार के साथ भी मजबूत संबंध हैं। सफीद्दीन 1992 से हिज्बुल्लाह के निर्णय लेने वाले निकाय का प्रमुख भी है। उसके बेटे की शादी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के पूर्व कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी से हुई है। सुलेमानी की 2020 में अमेरिका ने हत्या कर दी थी।
अमेरिका ने घोषित कर रखा है आतंकवादी
सफीद्दीन खुलकर अमेरिका और उसकी नीतियों की आलोचना करता रहा है। 2017 में अमेरिकी विदेश विभाग ने सफीद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था। इसी साल सऊदी अरब ने भी सफीद्दीन को आतंकवादी के रूप में नामित किया था। जानकारों का कहना है कि नसरल्लाह हिज्बुल्लाह की विभिन्न परिषदों में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए सफीद्दीन को तैयार कर रहे थे। सफीद्दीन को नसरल्लाह का अघोषित उत्तराधिकारी माना जाता था।
बयानों की वजह से चर्चा में रहता है सफीद्दीन
सफीद्दीन अपने बयानों में खुलकर अमेरिका की आलोचना, हिज्बुल्लाह की उग्रवादी स्थिति और फिलिस्तीन का समर्थन करता रहा है। हाल ही में बेरूत के दहिएह में एक कार्यक्रम में कहा था कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें और हमारे रॉकेट फिलिस्तीनी लड़ाकों के साथ हैं। 2017 में उसने अमेरिका को लेकर कहा था, "यह मानसिक रूप से बाधित, पागल अमेरिकी प्रशासन है, जिसका नेतृत्व ट्रंप कर रहे हैं, जो प्रतिरोध को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।"
कैसे हुई थी नरसल्लाह की मौत?
इजरायल ने 27 सितंबर को खूफिया सूचना के आधार पर वायुसेना के विमानों से हिज्बुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर लक्षित हमला किया, जो दाहियेह क्षेत्र में एक रहवासी इमारत के तल में स्थित था। इस हमले में नसरल्लाह, उसकी बेटी और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी सहित कुल 9 कमांडरों की मौत हो गई थी। IDF ने सबसे पहले उसकी मौत का दावा किया था। उसके बाद हिजबुल्लाह ने भी उसकी मौत की पुष्टि कर दी थी।