Page Loader
इजरायल में हिजबुल्लाह के मिसाइल हमले में 1 भारतीय की मौत, 2 घायल 
इजरायल में मिसाइल हमले में गई एक भारतीय की जान

इजरायल में हिजबुल्लाह के मिसाइल हमले में 1 भारतीय की मौत, 2 घायल 

लेखन महिमा
Mar 05, 2024
11:06 am

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध जारी है और इस जंग के रुकने की संभावना अभी नजर नहीं आ रही। इस बीच इजरायल में लेबनान के हिजबुल्लाह की ओर से दागी गई एंटी-टैंक मिसाइल हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है, जबकि 2 भारतीय घायल हो गए हैं। यह हमला इजरायल के उत्तरी सीमावर्ती समुदाय मार्गालियट के पास हुआ था। इजरायल के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं।

मिसाइल 

कहां गिरी मिसाइल और कौन है तीनों भारतीय?

बचाव सेवा मैगन डेविड एडोम (MDA) के प्रवक्ता जकी हेलर ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे इजरायल के उत्तर में गैलील क्षेत्र के समुदाय मार्गालियट के पास एक बगीचे पर यह मिसाइल गिरी। मिसाइल हमले में जान गंवाने वाले भारतीय की पहचान केरल के कोल्लम के पटनीबिन मैक्सवेल के रूप में हुई है। दोनों घायल भारतीयों की पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के रूप में हुई है।

इलाज  

दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी 

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "चेहरे और शरीर पर चोट लगने के बाद जॉर्ज पेटा टिकवा के बेलिन्सन अस्पताल में हैं। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत में सुधार है और वह निगरानी में हैं। वह अब अपने परिवार से बात कर सकते हैं।" केरल के इडुक्की के रहने वाले मेल्विन मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें उत्तरी इजरायली शहर सफेद के जिव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शोक 

इजरायली दूतावास ने जताया दुख 

भारत में स्थित इजरायली दूतावास ने हमले में भारतीयों के मारे जाने और घायल होने पर संवेदना व्यक्त की है। दूतावास ने एक्स पर लिखा, 'शिया आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के कारण एक भारतीय नागरिक की मौत और 2 अन्य के घायल होने से बहुत स्तब्ध और दुखी हैं।' दूतावास ने लिखा, 'हमारी प्रथानाएं शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ है।। घायलों का इलाज हमारे सबसे अच्छे मेडिकल स्टाफ द्वारा किया जा रहा है।'

घायल 

हिजबुल्लाह के हमले में घायल हुए कुल 7 विदेशी कर्मचारी 

MDA ने बताया कि हमले में 7 विदेशी कर्मचारी घायल हुए, जिनमें से 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को एम्बुलेंस और इजरायली वायुसेना के हेलीकॉप्टरों में बेइलिंसन, रामबाम और जिव अस्पतालों में ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला लेबनान में शिया कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा किया गया, जो गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में 8 अक्टूबर से रोजाना उत्तरी इजरायल पर रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहा है।

कार्रवाई

IDF ने की जवाबी कार्रवाई

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने लेबनान के हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। IDF ने दक्षिणी लेबनान के चिहिने शहर में हिजबुल्लाह के उस ठिकाने को निशाना बनाया, जहां उसके कई सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा आयता राख-शब में हिजबुल्लाह से संबंधित एक अन्य ठिकाने को भी निशाना बनाया गया। अब तक इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच टकराव में इजरायली पक्ष के 7 नागरिकों और 10 IDF सैनिकों की मौत हो गई है।

जानकारी

इजरायली हमलों में मारे जा चुके हैं हिजबुल्लाह के कई सदस्य 

8 अक्टूबर के बाद से हिजबुल्लाह के 229 सदस्यों की अब तक इजरायली हमलों में मौत हो चुकी है और कई घायल हुए हैं। अन्य समूहों के 37 सदस्य, एक लेबनानी सैनिक और कम से कम 30 नागरिक भी मारे गए हैं।

मौत 

गाजा में 30,500 से ज्यादा लोगों की मौत

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल के हमलों में गाजा में अब तक 30,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें 21,000 से अधिक बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। 7,000 से अधिक लोग लापता हैं और 70,000 से अधिक घायल हुए हैं। UN ने गाजा में 23 लाख लोगों पर व्यापक भुखमरी के संकट की आशंका जताई है। दूसरी ओर, 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले में 1,160 इजरायलियों की मौत हो गई थी।