लेबनान: वरिष्ठ कमांडर की हत्या के बाद हिजबुल्लाह समूह ने इजरायल पर दागे 200 रॉकेट
मध्य पूर्वी देश लेबनान में अपनी जड़े जमाए हिजबुल्लाह समूह ने गुरुवार को बताया कि उसने इजरायल के कई सैन्य ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया है। ईरान समर्थित चरमपंथी समूह का कहना है कि उसने यह हमला अपने वरिष्ठ कमांडर मुहम्मद निमाह नासिर उर्फ 'हज्ज अबू नामेह' की हत्या के प्रतिशोध में किया है। इस संघर्ष से व्यापक क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। इसे लेबनानी सशस्त्र समूह का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।
इजरायल ने हमले को लेकर क्या दिया बयान?
हिजबुल्लाह समूह के दावे के बाद इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि लेबनान से उसके क्षेत्र में कई प्रक्षेपास्त्र और संदिग्ध हवाई हमले किए गए थे। हालांकि, इजरायली सेना ने उनमे से कई को सफलतापूर्वक रोक दिया था। उनके मुताबिक, हताहतों की अभी तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल और कब्जे वाले सीरियाई गोलान हाइट्स में कई कत्युशा रॉकेट और फलाक रॉकेट दागे और ड्रोन विस्फोट भी किए।
9 महीने से चल रहा है इजरायल और हिजबुल्लाह का संघर्ष
लेबनान और इजरायल की लड़ाई 9 महीने से चल रही है, जो गाजा युद्ध के कारण शुरू हुई है। हिजबुल्लाह फिलिस्तीनी समूह हमास का सहयोगी है। उसका कहना है कि वह फिलिस्तीनियों की सहायता कर रहा है। 9 महीने में इजरायल ने हिजबुल्लाह के 3 बड़े कमांडरों तालेब अब्दुल्ला, विसम अल-तवील और अब मुहम्मद निमाह नासिर को मार गिराया है, जिससे समूह बौखलाया गया। हिजबुल्लाह के साथ ईरान ने भी इजरायल से युद्ध के लिए खुद को तैयार बताया है।