हिज्बुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की बेरूत हमले में हुई मौत, बेटी समेत कई कमांडर भी मारे गए
इजरायल की सेना ने कहा है कि हिज्बुल्लाह के मुखिया हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है। सेना ने ये भी कहा कि नसरल्लाह के अलावा दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी भी मारा गया है। बता दें कि इजरायल ने बीते दिन बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया था। इजरायली सेना के बाद हिज्बुल्लाह ने भी नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।
इजरायल ने किया था हिज्बुल्लाह मुख्यालय पर हमला
इजरायल ने 27 सितंबर को नसरल्लाह को मारने के इरादे से बेरूत स्थित हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 90 घायल हो गए थे। हमला इतना घातक था कि पूरी इमारत जमींदोज हो गई थी। तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि हमले में नसरल्लाह भी मारा गया है। इसी हमले में नसरल्लाह की बेटी की मौत की पुष्टि पहले ही हो गई थी।
इजरायली सेना ने कहा- खुफिया जानकारी मिली थी
इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, "हमने हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडर को मार गिराया है। खुफिया एजेंसियों से मिली सटीक जानकारी के बाद वायुसेना के विमानों ने हिज्बुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर लक्षित हमला किया, जो दाहियेह क्षेत्र में एक रहवासी इमारत के तल में स्थित था। हमले के वक्त नसरल्लाह इजरायली नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की रणनीति पर काम कर रहा था।
मामले पर इजरायली सैन्य प्रमुख ने क्या कहा?
नसरल्लाह की हत्या के बाद इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हलेवी ने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर किसी ने इजरायल और उसके नागरिकों को धमकाने की कोशिश की तो उसे उसका अंजाम भुगतना ही होगा। हमारे टूलबॉक्स में उपकरणों का कोई अंत नहीं है। कहने का मतलब साफ है कि इजरायल के नागरिकों को जो धमकाएगा, हम उन तक किसी भी तरह पहुंच जाएंगे।"
कौन था नसरल्लाह?
नसरल्ला का जन्म 18 अगस्त, 1960 में बेरूत में एक शिया परिवार में हुआ था। वह जब 5 साल का हुआ तो लेबनान में गृहयुद्ध शुरू हो गया था। नसरल्लाह 16 की उम्र में धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने लिए इराक के नजफ चला गया था। नसरल्लाह 1980 में 20 साल की उम्र में हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था। 1992 में हिजबुल्लाह के मसूवी की हत्या के बाद से संगठन की कमान नसरल्लाह के हाथ में थी।