इजरायली कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर हमला, 12 की मौत; हिज्बुल्लाह ने भूमिका से किया इनकार
इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स इलाके में रॉकेट हमले में कई बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल ने इस हमले का जिम्मेदार उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह को ठहराया है और इसे 7 अक्टूबर के बाद से अपने खिलाफ सबसे घातक हमला बताया है। इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनान पर बड़ा हवाई हमला किया है। वहीं, हिज्बुल्लाह ने कहा कि ये रॉकेट उसने नहीं दागे थे।
फुटबॉल खेल रहे बच्चे हुए शिकार
इजरायल के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने उत्तरी गोलान हाइट्स के शम्स गांव में शनिवार को रॉकेट से हमला किया। यह हमला मजदल शम्स गांव के एक फुटबॉल मैदान में हुआ, जिसमें खेल रहे बच्चों की जान चली गई और 29 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआती हमले के बाद सायरन भी बजा, लेकिन लोग भाग नहीं पाए। इजरायल ने कहा कि उसने लेबनान से इजरायली क्षेत्र में आने वाले 'लगभग 30 प्रोजेक्टाइल' की पहचान की है।
इजरायल बोला- कीमत चुकानी पड़ेगी
इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, "यह एक बहुत ही गंभीर घटना है और हम इसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे। फुटबॉल मैदान पर गिरा रॉकेट 50 किलोग्राम वारहेड ले जाने वाला फलक 1 ईरानी रॉकेट था। यह एक ऐसा मॉडल है, जिसका स्वामित्व विशेष रूप से हिज्बुल्लाह के पास है और आज रात इसने 12 युवा लड़कों और लड़कियों की जान ले ली।" प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि हिजबुल्लाह को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
हिज्बुल्लाह बोला- हमने नहीं किया हमला
हिज्बुल्लाह ने हमले में शामिल होने से 'दृढ़ता से इनकार' किया है। एक टेलीग्राम पोस्ट में हिज्बुल्लाह ने कहा, "लेबनान में इस्लामिक प्रतिरोध मजदल शम्स को निशाना बनाने के बारे में कुछ दुश्मन मीडिया आउटलेट्स और विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों द्वारा लगाए गए आरोपों का हम दृढ़ता से खंडन करते हैं। हम पुष्टि करते हैं कि इस्लामिक प्रतिरोध का इस घटना से कोई संबंध नहीं है और इस संबंध में सभी झूठे दावों का दृढ़ता से खंडन किया जाता है।"
गाजा में इजरायली हमलों में 50 की मौत
फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजरायल ने एक स्कूल पर भी हमला किया, जहां हजारों विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मध्य गाजा के डेर अल-बलाह में खादीजा स्कूल पर इजरायली हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में 15 बच्चे और 8 महिलाएं हैं और करीब 100 लोग घायल हुए हैं।
युद्ध में 39,000 से ज्यादा मौतें
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 39,670 लोगों की मौत हो गई है और करीब 95,000 लोग घायल हुए हैं। गाजा में मरने वालों में 15,000 से ज्यादा बच्चे हैं। इजरायली हमले में गाजा के आधे से ज्यादा घर, 80 प्रतिशत व्यवसायिक इमारतें, 88 प्रतिशत स्कूल, 20 अस्पताल, 65 प्रतिशत सड़क और 267 धार्मिक स्थल पूरी तरह बर्बाद हो गए है। फिलहाल गाजा में केवल 15 अस्पताल आंशिक तौर पर काम कर रहे हैं।