इजरायल के प्रधानमंत्री पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कहा- मुझे बेवकूफ बनाना बंद करें
ईरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के मामले में फोन पर बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भड़क गए। उन्होंने नेतन्याहू से कहा, "मुझे बेवकूफ बनाना बंद करो।" चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन को गुस्सा तब आया जब नेतन्याहू ने बताया कि इजरायल हमास के साथ बंधकों के बदले युद्धविराम समझौते पर बातचीत के लिए आगे बढ़ रहा है और जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा।
बाइडन ने और क्या कहा?
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच गत गुरुवार को फोन पर बात हुई थी। उस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, 'एक राष्ट्रपति इस तरह से हल्के में नहीं लेना चाहिए।' इस मामले में नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी निजी चर्चा पर टिप्पणी नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री अमेरिकी राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अमेरिका भी इजरायल की राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करेगा।
अमेरिका सहित कई देश कर रहे युद्ध विराम की वकालत
अमेरिका और मिश्र सहित कई देश गाजा में युद्ध विराम की वकालत कर रहे हैं। गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों से अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच इजरायल ने ईरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या करवा दी, जिसके बाद एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। ईरान ने अपनी सेना को सीधा हमला करने का आदेश दिया है। ऐसे में अब इजरायल और ईरान युद्ध के मुहाने पर आ गए हैं।