Page Loader
लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने इजरायल पर शुरू किए ड्रोन और रॉकेट से हमले
लेबनान ने इजरायल में ड्रोन और रॉकेट से हमले किए (तस्वीर: एक्स/@ErezNeumark)

लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने इजरायल पर शुरू किए ड्रोन और रॉकेट से हमले

लेखन गजेंद्र
Aug 06, 2024
06:04 pm

क्या है खबर?

हमास के शीर्ष कमांडर इस्माइल हानिया की मौत से बौखलाए लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह ने इजरायल पर एक बार फिर हमले शुरू कर दिए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, सशस्त्र समूह ने मंगलवार को उत्तरी इजराइल में ड्रोन और रॉकेट हमलों की एक शृंखला शुरू की है। समूह का कहना है कि एक्रे के निकट 2 सैन्य स्थलों पर ड्रोन का झुंड भेजा और एक अन्य जगह इजराइली सैन्य वाहन तबाह किया, अभी और बड़े हमले होना बाकी हैं।

हमला

हिजबुल्लाह के हमलों पर इजरायल ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह के हमलों पर इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान से आने वाले कई दुश्मन ड्रोन की पहचान की गई और उनमें से एक को रोक दिया गया। सेना ने बताया कि तटीय शहर नाहरिया के दक्षिण में कई नागरिक इस हमले में घायल हुए हैं। सेना ने बताया कि एक्रे के आसपास सायरन बजने लगे थे, लेकिन वह झूठे निकले। बाद में इजरायली वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान में समूह के 2 ठिकानों को तबाह किया।

तनाव

मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव

इजरायल द्वारा हमास के राजनीतिक इकाई के कमांडर हानिया और हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की संभावना है। उधर, ईरान ने भी हानिया की तेहरान में हत्या के बाद इजरायल से बदला लेने की प्रतिज्ञा ली है। बता दें कि हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच गाजा युद्ध के साथ-साथ पिछले 10 महीनों से गोलीबारी जारी है। हालांकि, जवाबी हमले ज्यादातर सीमावर्ती क्षेत्रों तक ही सीमित हैं।