इजरायल ने लेबनान में युद्धविराम का प्रस्ताव खारिज किया, बेरूत पर किए हवाई हमले
क्या है खबर?
इजरायल ने लेबनान में युद्धविराम के अमेरिका और फ्रांस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को लेबनान में पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि इजरायल-लेबनान में 21 दिनों के लिए युद्धविराम की चर्चाएं थीं।
हालांकि, प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनने के बाद इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमले भी किए हैं। इसमें हताहत हुए लोगों का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।
युद्धविराम
युद्धविराम पर इजरायल ने क्या कहा?
इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने 'एक्स' पर लिखा, 'उत्तर (लेबनान) में कोई युद्ध विराम नहीं होगा। हम जीत और उत्तर के निवासियों के सुरक्षित रूप से अपने घरों में लौटने तक हिज्बुल्लाह आतंकवादी समूह से पूरी ताकत से लड़ते रहेंगे।'
बता दें कि नेतन्याहू फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा, "गाजा में लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक युद्ध के सभी लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते।"
हमला
इजरायल ने हिज्बुल्लाह हवाई सैन्य प्रमुख को बनाया निशाना
इजरायली सेना ने बेरूत के उपनगर दहियाह में हवाई हमला किया है।
मीडिया ने दावा किया है कि बेरूत में हवाई हमले का लक्ष्य हिजबुल्लाह की हवाई सेना का प्रमुख है। इजराइल के आर्मी रेडियो ने बताया है कि बेरूत में हवाई हमले में हिजबुल्लाह की वायु इकाई के प्रमुख को निशाना बनाया गया है।
रॉयटर्स ने एक सुरक्षा सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि हिज्बुल्लाह का एक वरिष्ठ नेता भी इस हवाई हमले का निशाना था।
लेबनान
लेबनान पर जारी इजरायल के हमले
इजरायली सेना ने कहा कि वह बेरूत को निशाना बनाकर हमले कर रही है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तायर इलाके में इजरायली हमलों में 3 लोग मारे गए और 17 घायल हुए हैं। काना इलाके में एक की मौत हुई है, जबकि 3 घायल हुए हैं।
कैडमस में 2 लोगों की जान गई है और एक शख्स घायल हुआ है। बुर्ज अल-शामली में 5 लोग, जबकि अल-कलीला में 2 लोगों के घायल होने की खबर है।
ट्विटर पोस्ट
बेरूत में इजरायली हमले के बाद का नजारा
📹CCTV footage from a nearby office captures the moments Israeli occupation aircraft bombarded residential apartments in the southern suburb of the Lebanese capital, Beirut.#Beirut #Lebanon #qudsn pic.twitter.com/SSJnT2BCcg
— ⚡️🌎 World News 🌐⚡️ (@ferozwala) September 26, 2024
सीरिया
इजरायली हमले में 23 सीरियाई नागरिकों की मौत
इजरायली हमले में लेबनान में रहने वाले सीरियाई श्रमिकों और उनके परिवारों के 23 सदस्य मारे गए हैं।
लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि यह हमला उत्तर-पूर्वी बेका घाटी में बालबेक शहर के पास हुआ, जो सीरियाई सीमा से सटा हुआ है।
यूनीन गांव के मेयर अली कसास ने कहा कि मलबे के नीचे से 23 सीरियाई नागरिकों के शव निकाले गए हैं। इसके अलावा 4 सीरियाई और 4 लेबनानी नागरिक घायल हुए हैं।
शरण
लेबनान से करीब 22,000 लोग सीरिया में दाखिल हुए
सीरिया ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर 2 सीमा क्रॉसिंग के माध्यम से 22,000 से अधिक लोग लेबनान से सीरिया में प्रवेश कर चुके हैं।
टाइम्स ऑफ इजरायल ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से लिखा, "6,000 से अधिक लेबनानी और लगभग 15,000 सीरियाई याबस सीमा से प्रवेश कर चुके हैं। लेबनान में इसे मसना क्रॉसिंग कहा जाता है। लगभग 1,000 लेबनानी और 500 सीरियाई एक दूसरी क्रॉसिंग से सीरिया में प्रवेश किए हैं।"
युद्ध
इजरायल-लेबनान युद्ध में 600 से ज्यादा की मौत
17-18 सितंबर को लेबनान में हिज्बुल्लाह लड़ाकों के पेजर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में धमाके हुए थे।
लेबनान ने इसका आरोप इजरायल पर लगाया था और बदला लेने की कसम खाई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच युद्ध चल रहा है।
इजरायली हमलों में लेबनान में 620 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 50 बच्चे भी शामिल हैं।
लेबनान की ओर से भी इजरायल पर रॉकेट और मिसाइल दागी जा रही है।