#NewsBytesExplainer: युद्धविराम से हमास को क्या फायदा और समयसीमा खत्म होने के बाद क्या होगा?
इजरायल और हमास के बीच 4 दिवसीय युद्धविराम के समझौते के 2 दिन बीत चुके हैं। यह समझौता हमास के लिए एक रणनीतिक बढ़त है और उसे इजरायली हमलों से उबरने का मौका दे रहा है। इस बीच हमास युद्धविराम के दौरान में खुद को मजबूत करने की रणनीति बना रहा है, जबकि समयावधि पूरी होने के बाद इजरायल 'अंतिम युद्ध' को तैयार है। आइए जानते हैं कि युद्धविराम से हमास का क्या फायदा है और आगे क्या होगा?
हमास को युद्धविराम से क्या फायदा?
BBC की रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास के लिए अस्थायी युद्धविराम रणनीतिक और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है। वह इस समय का इस्तेमाल इजरायली बलों के खिलाफ अपनी मोर्चाबंदी के लिए कर सकता है। यह युद्धविराम हमास के पास बाकी बचे बंधकों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने का मौका भी है, जहां इजरायल के लिए उन्हें ढूंढना और मुश्किल होगा। हमास बंधकों की रिहाई के बदले कुछ और दिन युद्धविराम को बढ़ा सकता है।
हमास बंधकों की रिहाई पर क्यों हुआ सहमत?
युद्धविराम कई मायनों में हमास को लाभ दे सकता है। उसे समझौते के तहत 4 दिनों में लगभग 240 में से 50 बंधकों को रिहा करना है, जिनमें बुज़ुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इसका मतलब है कि हमास केवल उन बंधकों को रिहा कर रहा है, जिन्हें इलाज और विशेष देखरेख की जरूरत है। वह अपने संसाधनों पर पड़ने वाले बोझ को कम करना चाहता है। सीधे शब्दों में कहे तो हमास अपने संसाधनों को बचा रहा है।
हमास ने अन्य देशों को बंधकों को क्यों किया रिहा?
हमास ने युद्धविराम के दौरान थाईलैंड और नेपाल के नागरिकों भी रिहा किया है। इसका आशय है कि हमास के पास उन्हें बंदी बनाए रखने का कोई रणनीतिक महत्व नहीं है, क्योंकि न तो वे इजरायली हैं और न ही यहूदी। हमास केवल इजरायली नौजवानों और सैनिकों को अपने कब्जे में रखना चाहता है। वह आसानी से इजरायली सरकार पर दवाब बनाकर चंद इजरायली सैनिकों के बदले सैकड़ों की संख्या में फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करवा सकता है।
युद्धविराम में अब तक कितने बंधक हुए रिहा?
हमास ने अस्थायी युद्धविराम समझौते के बदले पहले चरण में 24 और दूसरे चरण में 13 बंधकों को छोड़ा है, जबकि इजरायल ने जेलों में बंद 39-39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। समझौते के तहत हर दिन राहत सामग्री के 200 और ईंधन के 4 ट्रकों को गाजा में जाने अनुमति है। युद्धविराम में दोनों पक्षों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, जबकि 10 बंधकों की रिहाई के बदले युद्धविराम एक और दिन बढ़ सकता है।
युद्धविराम समाप्त होने के बाद क्या करेगा इजरायल?
इजरायल ने कहा है कि युद्धविराम इस पर निर्भर करता है कि हमास कितने बंधकों को रिहा करता है और उसका गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान अंतिम दौर में है। इजरायली रक्षा बल (IDF) का अनुमान है कि बंधकों की अदला-बदली का काम पूरा होने के बाद 10 दिनों के भीतर हमास का गाजा पट्टी से सफाया कर दिया जाएगा। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकेत दिए हैं कि वह दक्षिणी गाजा पर भी हमले से नहीं चूकेंगे।
इजरायल के दक्षिणी गाजा पर हमले से क्या होगा?
हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई से पहले इजरायल ने फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने को कहा था। इसके बाद से गाजा पट्टी के लगभग 22 लाख लोगों का एक बहुत बड़ा हिस्सा दक्षिण की ओर चला गया। दक्षिणी गाजा में बनाए अस्थायी राहत शिविरों में 17 लाख से अधिक नागरिकों ने शरण ले रखी है। ऐसे में अगर इजरायल यहां हमला करता है तो कई आम नागरिकों की जान को खतरा हो सकता है।
UN ने गाजा में मानवीय हालातों पर क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र (UN) युद्ध के बाद से गाजा में लगातार मानवीय हालातों को लेकर चिंता व्यक्त करता आ रहा है। राहत शिविरों में भोजन, पानी और दवा के अभाव में भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। UN की प्रवक्ता जूलिएट टोउमा ने कहा है कि यहां राहत शिविरों में विस्थापितों को इस समय मदद की सख्त जरूरत है, जिसमें राशन, दवाएं, पीने का साफ पानी जैसी बुनियादी चीजें शामिल है और यहां हालात बेहद खराब हैं।
युद्ध में 16,000 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 16,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें लगभग 1,500 इजरायली नागरिक शामिल हैं। दूसरी ओर इजरायली हमलों में गाजा पट्टी के 14,100 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें 5,600 बच्चे भी शामिल हैं। युद्ध में 1,500 आतंकी और 58 इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद हमास और अन्य समूहों ने लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनकी रिहाई के प्रयास जारी हैं।