इजरायल ने किया युद्धविराम से इनकार, प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले- हमास पर जीत तक जंग जारी रहेगी
इजरायल-हमास युद्ध को 24 दिन बीत चुके हैं। इस बीच इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्धविराम की किसी भी संभावना से साफ इनकार कर दिया है। सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम का मतलब हमास के सामने आत्मसमर्पण करने जैसा होगा। उन्होंने कहा, "युद्धविराम के लिए कहना आतंकवाद के सामने इजरायल को आत्मसमर्पण करने के लिए कहने जैसा है और जब तक ये लड़ाई जीत नहीं ली जाती, तब तक जंग जारी रहेगी।"
नेतन्याहू बोले- ये युद्ध का समय है
नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल का हमास के साथ कोई भी युद्धविराम नहीं होगा। उन्होंने कहा, "ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमास इजरायली बलों के सामने आत्मसमर्पण नहीं कर देता।" उन्होंने कहा, "बाइबिल में कहा गया है कि शांति का समय होता है और युद्ध का समय होता है तो ये युद्ध का समय है। ये युद्ध हमारे साझे भविष्य के लिए है।"
नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की अपील
नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए नागरिकों की रिहाई के लिए अन्य देशों को और ज्यादा मदद करने चाहिए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बंधकों को 'बिना शर्त तुरंत रिहा करने' की मांग करनी चाहिए।
इजरायली सेना से एक महिला सैनिक को कराया मुक्त
सोमवार को इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में जमीनी अभियान के दौरान उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाई गई इजरायल की एक महिला सैनिक को मुक्त करा लिया। IDF ने कहा, "7 अक्टूबर को हमास द्वारा अपहृत किए जाने के बाद महिला सैनिक ओरी मेगिडिश को एक जमीनी ऑपरेशन के दौरान कल रात रिहा करा लिया गया। महिला सैनिक ठीक हैं और वो अपने परिवार से भी मिली हैं।"
हमास ने जारी किया बंधकों का वीडियो
इसी बीच हमास ने 3 महिलाओं बंधकों का एक वीडियो जारी किया है, जिन्हें हमास ने इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बना लिया था। इस वीडियो में एक महिला बंधक कह रही है कि इजरायली प्रधानमंत्री लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रहे हैं और उन्हें हमास का बंधकों की अदला-बदली का प्रस्ताव मान लेना चाहिए। इजरायल ने हमास द्वारा जारी इस वीडियो को एक 'क्रूर मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा' करार दिया है।
गाजा पट्टी के 24 लाख नागरिकों के जीवन को खतरा- UN
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, इजरायल द्वारा सैन्य अभियान तेज करने के बीच सोमवार को इजरायली टैंकों को गाजा शहर के बाहरी इलाके में आगे बढ़ते देखा गया। इस बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) ने चेताया है कि गाजा पट्टी में इजरायल के सैन्य अभियान के चलते 24 लाख नागरिकों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। उसने कहा कि युद्धग्रस्त क्षेत्र में 'अभूतपूर्व मानवीय जरूरतों' को पूरा करने के लिए पर्याप्त सहायता नहीं पहुंच रही है।
युद्ध में 9,500 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर से जारी इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 9,543 लोगों की मौत हो चुकी है। युद्ध में इजरायल में लगभग 1,500 लोग मारे गए हैं, जबकि इजरायली सेना के हमलों में गाजा पट्टी के 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हमास ने इजरायल पर हमले के दौरान बच्चों सहित 229 लोगों का अपहरण कर लिया था, जिन्हें उसने गाजा में बंधक बना रखा है। युद्ध में हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं।