इजरायल ने गाजा शहर को चारों तरफ से घेरा, हमास बोला- बैग में लौटेंगे इजरायली सैनिक
इजरायल-हमास युद्ध 28वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि उन्होंने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा नियंत्रित गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है। IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, "इजरायली सैनिक गाजा में हमास के ठिकानों पर पूरी ताकत से हमला कर रहे हैं और हमने गाजा शहर को पूरी तरह से घेर लिया है।" दूसरी ओर हमास ने भी इजरायल को बड़ी चेतावनी दी है।
हमास ने इजरायल को क्या चेतावनी दी?
इजरायल के गाजा शहर को घेरने पर हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि गाजा से इजरायली सैनिक काले बैग में लौटेंगे। उन्होंने दावा किया कि गाजा में इजरायल द्वारा बताई गई संख्या से कई अधिक इजरायली सैनिक मारे गए हैं। इजरायली बलों के गाजा को घेरने के दौरान भी हमास के आतंकियों ने जमीन के अंदर बनी सुरंगों के जरिए 'हिट एंड रन' हमले किए।
इजरायली प्रधानमंत्री बोले- अब हम रुकने वाले नहीं हैं
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए कहा, "हमास के खिलाफ लड़ाई अब चरम पर है। इजरायली सेना को इस लड़ाई में काफी सफलताएं भी मिली हैं और हम गाजा शहर के बाहरी इलाके को पार कर चुके हैं।" उन्होंने कहा, "हम पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रहे हैं और अब हम रुकने वाले नहीं है।" इजरायली बलों ने भी कहा कि फिलहाल युद्धविराम का कोई विचार नहीं है।
आज इजरायल पहुंचेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री, युद्ध के बीच दूसरा दौरा
युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को दूसरी बार इजरायल पहुंचने वाले हैं। वह अपनी यात्रा के दौरान जॉर्डन भी जाएंगे। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय दवाब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मानवीय आधार पर इजरायल से युद्धविराम का आह्वान कर चुके हैं। इसके अलावा अरब नेताओं ने भी इजरायल पर गाजा की घेराबंदी न करने और फिलिस्तीनी नागरिकों की सहायता के लिए कुछ समय के लिए हमलों को रोकने का दबाव बढ़ाया है।
राफा क्रॉसिंग के जरिए मिस्र पहुंचे फिलिस्तीनियों समेत 344 विदेशी नागरिक
मिस्र ने बताया कि राफा क्रॉसिंग खुलने के दूसरे दिन 21 घायल फिलिस्तीनी नागरिकों और 72 बच्चों सहित 344 विदेशी नागरिकों को युद्धग्रस्त गाजा से निकाला गया। बता दें कि मिस्र ने बुधवार को ही क्रॉसिंग को खोला है। इसी बीच इजरायली बलों ने हमास के कब्जे से अपने नागरिकों को छुड़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। बंधकों की लोकेशन पता करने के लिए अमेरिकी सेना के ड्रोन भी लगातार गाजा के ऊपर उड़ान भर रहे हैं।
हिजबुल्लाह का इजरायली बलों के ठिकानों पर हमले का दावा
गुरुवार को लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने इजरायली बलों के 19 ठिकानों पर कई हमले किए, जिसमें पहली बार विस्फोटक ड्रोन का इस्तेमाल शामिल रहा। इस बीच इजरायली बलों ने गाजा के सबसे बड़े जबालिया शरणार्थी शिविर को पिछले 2 दिनों में 2 बार निशाना बनाया। इसमें सैकड़ों आम लोगों के साथ-साथ हमास के 2 वरिष्ठ कमांडर भी मारे गए हैं।
युद्ध में अब तक 10,500 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल और हमास के युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंच चुका है। इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं, जबकि इजरायली हमलों में गाजा पट्टी में 9,061 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में मारे गए लोगों में 3,760 बच्चे शामिल हैं, जबकि 32,000 से अधिक लोग घायल हैं। हमास ने 224 इजरायली नागरिकों को अभी भी बंधक बना रखा है, जिन्हें छुड़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।