LOADING...
गाजा शहर के केंद्र में घुसी इजरायली सेना, अमेरिका की चेतावनी- दोबारा कब्जा अच्छा नहीं होगा
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 11,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है

गाजा शहर के केंद्र में घुसी इजरायली सेना, अमेरिका की चेतावनी- दोबारा कब्जा अच्छा नहीं होगा

लेखन आबिद खान
Nov 08, 2023
11:00 am

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध को शुरू हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। अभी भी इजरायली सेना के गाजा में हमले जारी हैं। अब इजरायल ने जानकारी दी है कि उसकी सेना 'गाजा शहर के केंद्र' में पहुंच गई है। सेना इस इलाके में हमास के सुरंगों के जाल को ध्वस्त कर रही है। इस बीच अमेरिका ने भी इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है कि गाजा पर कब्जा करना उसके लिए अच्छा नहीं होगा।

बयान

गाजा के केंद्र में घुसी हमारी सेना- इजरायली रक्षा मंत्री

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, 'सेना गाजा शहर के 'दिलों' में कार्रवाई कर रही है और हमास के चारों ओर शिकंजा कस रही है। गाजा में सैनिकों और बख्तरबंद वाहनों का केवल एक ही लक्ष्य था- हमास और उनके बुनियादी ढांचे, कमांडर, बंकर और संचार कक्ष को नष्ट करना।' सेना ने भी एक बयान में कहा कि उन्होंने हमास के सुरंग जाल का पता लगाना और उसे निष्क्रिय करना शुरू कर दिया है।

सुरंग

सुरंगों को तबाह करना इजरायल का लक्ष्य

इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि देश की इंजीनियरिंग कोर हमास के व्यापक सुरंग नेटवर्क को नष्ट करने के लिए विस्फोटक उपकरणों को तैनात कर रही है। रक्षा मंत्री गैलेंट ने हमास नेता याह्या सिनवार के बारे में बात करते हुए कहा, "वह अपने बंकर से अलग-थलग थे और उनकी सैन्य कमांड श्रृंखला कमजोर हो रही थी। स्कूलों-अस्पतालों के नीचे कई किलोमीटर लंबी सुरंगें हैं, जिनमें हथियार डिपो, संचार कक्ष और आतंकवादियों के लिए ठिकाने हैं।"

Advertisement

हमास

हमास का दावा- इजरायली सेना को हुआ भारी नुकसान

हमास ने भी दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने इजरायली सेना को गाजा पट्टी में भारी नुकसान पहुंचाया है। अल जजीरा से बात करते हुए हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने इजरायल को नागरिकों की हत्या करने के अलावा जमीन पर किसी भी सैन्य उपलब्धि का सबूत पेश करने की चुनौती दी। हमास ने कहा कि उसने तेल अवीव की ओर मिसाइलें दागीं, जिसके कारण इजरायली शहरों में सायरन बजने लगे।

Advertisement

अमेरिका

अमेरिका बोला- गाजा पर दोबारा कब्जा इजरायल के लिए अच्छा नहीं

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हवाले से कहा, "राष्ट्रपति अभी भी मानते हैं कि इजरायली बलों द्वारा गाजा पर दोबारा कब्जा करना अच्छा नहीं है। यह इजरायल और इजरायल के लोगों के लिए अच्छा नहीं है।" बाइडन का ये नेतन्याहू के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए गाजा पट्टी की सुरक्षा का जिम्मा लेने की बात कही थी।

G-7

G-7 बैठक में होगी इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा

टोक्यो में G-7 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान भी इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा होगी। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा ने टोक्यो में हुई द्विपक्षीय बैठक में इस मुद्दे पर सहमति व्यक्त की है। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, ब्लिंकन ने कामिकावा से कहा कि इस संकट का सामना करने के लिए G-7 के साथ आने और एक आवाज में बोलने का यह बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

G-7 यानी ग्रुप ऑफ सेवन। ये दुनिया के 7 सबसे विकसित और अमीर देशों का समूह है। इसकी शुरुआत 1973 के तेल संकट के दौरान हुई थी। वर्तमान में इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। भारत इस समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन बतौर मेहमान देश के रूप में भारत को इसकी बैठकों में आमंत्रित किया जाता है। G-7 समूह दुनिया की कुल अर्थव्यवस्था के 43.4 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है।

Advertisement