Page Loader
बाइडन ने इजरायल से बंधकों की रिहाई के बदले 3 दिन युद्ध विराम को कहा
बाइडन ने नेतन्याहू से 3 दिन के लिए युद्ध रोकने की अपील की थी

बाइडन ने इजरायल से बंधकों की रिहाई के बदले 3 दिन युद्ध विराम को कहा

लेखन आबिद खान
Nov 08, 2023
03:32 pm

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध को एक महीने से भी ज्यादा समय हो गया है और अभी भी इजरायल गाजा पर हमले कर रहा है। हमास ने कई नागरिकों को अभी भी बंधक बना रखा है, जिनकी रिहाई के लिए कोशिशें की जा रही हैं। अब खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि अगर वे 3 दिन के लिए युद्ध रोकें तो बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में मदद मिल सकती है।

बंधक

10-15 बंधकों की रिहाई के लिए तैयार था हमास

अमेरिकी समाचार वेबसाइट एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन ने बेंजामिन नेतन्याहू से अपील करी कि वो 3 दिन के लिए युद्ध विराम करें, ताकि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई में मदद मिल सके। अगर इजरायल युद्ध विराम करता तो हमास इसके बदले में 10-15 बंधकों को रिहा करता। इन 3 दिन में हमास बंधकों की पहचान कर इनके नाम भी जारी करता। ये पूरा काम कतर की मदद से किया जाना था।

प्रस्ताव

नेतन्याहू ने ठुकराया प्रस्ताव

एक्सियोस से अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों के हवाले से कहा कि नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। नेतन्याहू ने बाइडन से कहा कि उन्हें हमास के इरादों पर भरोसा नहीं है और उन्हें विश्वास नहीं है कि वे बंधकों के संबंध में किसी समझौते पर सहमत होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लड़ाई 3 दिन के लिए रुक जाती है तो इजरायल मौजूदा अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो सकता है।

कतर

कतर के जरिए हमास से बातचीत कर रहा है अमेरिका

रिपोर्ट के मुताबिक, बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिका कतर के जरिए हमास से बातचीत कर रहा है। बता दें कि कतर में हमास के कई नेता रहते हैं। अमेरिका की केन्द्रीय गुप्तचर संस्था (CIA) के निदेशक बिल बर्न्स इस हफ्ते मध्य-पूर्व में हैं। यहां उन्होंने इजरायल के अधिकारियों से मुलाकात कर बंधकों की रिहाई पर चर्चा की है। वे दौरा खत्म करने से पहले कतर के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

बंधक

हमास ने कितने लोगों को बंधक बना रखा है?

इजरायली अधिकारियों के अनुसार, हमास ने कम से कम 240 लोगों को बंधक बना रखा है। इनमें से 180 लोग हमास, 40 लोग फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद और 20 लोग दूसरे उग्रवादी गुटों के कब्जे में हैं। हमास ने 2 बुजुर्ग इजरायली महिलाओं और 2 अमेरिकियों को रिहा भी किया है। हमास ने 7 नवंबर को कहा था कि वो 12 विदेशी नागरिकों को रिहा करने के लिए तैयार है, लेकिन इजरायली हमलों के कारण ऐसा नहीं कर सका।

दावा

इजरायल ने किया हमास के शीर्ष हथियार निर्माता को मार गिराने का दावा

इजरायली सेना ने कहा कि गाजा पट्टी पर हवाई हमलों में हमास के एक शीर्ष हथियार निर्माता और कई लड़ाके मारे गए हैं। सेना ने कहा, "गाजा पट्टी पर हवाई हमलों में हमास के एक शीर्ष हथियार निर्माता महसीन अबू जिना और कई लड़ाके मारे गए हैं।" बता दें कि इजरायल की सेना अब गाजा में हमास के सुरंगों के जाल को ध्वस्त कर रही है। इजरायल के सैनिक गाजा शहर के मध्य तक पहुंच गए हैं।