हमास ने देरी के बाद आखिरकार 17 बंधकों के दूसरे जत्थे को किया रिहा, इजरायल भड़का
हमास ने युद्धविराम के समझौते के तहत बंधकों के दूसरे जत्थे को रिहा कर दिया है। शनिवार देर रात को अदला-बदली के दूसरे दौर में हमास ने 13 इजरायली और थाईलैंड के 4 नागरिकों को रिहा किया। बंधकों के दूसरे जत्थे को तय समय के बाद देरी से रिहा किया गया। हमास ने आरोप लगाया कि इजरायल युद्धविराम की शर्तों का उल्लंघन करते हुए मानवीय सहायता के ट्रकों को उत्तरी गाजा तक आने से रोक रहा है।
हमास ने इजरायल पर क्या आरोप लगाए?
इससे पहले शनिवार को हमास ने कहा था कि वह बंधकों के दूसरे जत्थे को तब तक नहीं छोड़ेगा, जब तक कि इजरायल उत्तरी गाजा में सहायता ट्रकों को जाने समेत सभी संघर्षविराम की शर्तों को पूरा नहीं करता। हमास के प्रवक्ता ओसामा हमदान ने कहा, "शुक्रवार से गाजा में प्रवेश करने वाले 340 सहायता ट्रकों में से केवल 65 ही उत्तरी गाजा तक पहुंचे हैं, जो इजरायल की युद्धविराम के समझौते का उल्लंघन है।"
कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद सुलझा विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तरी गाजा में सहायता ट्रकों को लेकर अल्पकालिक विवाद को कतर और मिस्र की मध्यस्थता से दूर कर लिया गया। इसके बाद हमास ने शनिवार देर रात बंधकों के दूसरे जत्थे को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) को सौंप दिया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, हमास द्वारा रिहा किए गए 13 इजरायलियों बंधकों में 6 महिलाएं और 7 बच्चे और किशोर शामिल थे।
इजरायल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा
अल जजीरा टीवी के अनुसार, इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने अपने बयान में कहा, "रिहा किए बंधकों को चिकित्सा जांच के लिए इजरायल के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, जहां वे अपने परिवारों से मिलेंगे।" दूसरी ओर इन बंधकों की रिहाई के बदले 33 नाबालिगों सहित 39 फिलिस्तीनी नागरिकों को इजरायली जेलों से रिहा किया गया है। इन सभी फिलीस्तीनी कैदियों को इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के बेतुनिया शहर की ओर ले जाया जा रहा है।
हमास पहले चरण में 24 बंधकों को कर चुका है रिहा
गौरतलब है कि हमास ने युद्धविराम के पहले चरण में 24 बंधकों को रिहा किया था। इनमें इजरायल के 13, थाईलैंड के 10 और एक फिलिपीनी नागरिक शामिल था। दूसरी ओर इजरायल ने अपनी जेलों से करीब 39 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा किया।
कतर ने कहा- उम्मीद है दोनों पक्ष सभी शर्तों को करेंगे पूरा
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी कहा, "युद्धविराम के समझौते में दोनों पक्षों के बीच सभी प्राथमिकताओं पर 'गंभीर चर्चा" हुई थी और हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष समझौते से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करेंगे।" संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पुष्टि की है कि शनिवार को उत्तरी गाजा में सहायता के 61 ट्रक पहुंचाए गए, जो 7 अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ी संख्या है। इनमें भोजन, पानी और आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति शामिल थी।
बंधकों की रिहाई में देरी को लेकर इजरायल ने चेताया
टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, बंधकों के दूसरे जत्थे की रिहाई में देरी को लेकर इजरायली सरकार ने हमास को चेताया है। उसने कहा है कि हमास द्वारा बंधकों को रिहा न करने पर गाजा पर फिर से हमला शुरू कर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम 1-2 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। अभी अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता के बाद 4 दिन के युद्धविराम पर सहमति बनी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इजरायल-हमास युद्ध के बीच इस युद्धविराम समझौते में कतर और अमेरिका ने मुख्य भूमिका निभाई है। मिस्र भी इसका अहम हिस्सा रहा है। कतर ने ही समझौते पर बातचीत शुरू की थी। बाद में इसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, केंद्रीय गुप्तचर संस्था (CIA) निदेशक बिल बर्न्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, उनके डिप्टी जॉन फाइनर, मध्य-पूर्व में अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क और मोसाद के निदेशक समेत कई अहम लोग शामिल हुए और समझौते को अंजाम तक पहुंचाया।