#NewsBytesExplainer: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते में क्या-क्या बातें शामिल हैं?
इजरायल और हमास के बीच बीते 47 दिनों से जारी युद्ध में आज बड़ा घटनाक्रम हुआ। दोनों पक्ष एक समझौते पर सहमत हुए हैं, जिसके तहत बंधकों की रिहाई और अस्थायी युद्धविराम शामिल हैं। इजरायल 4 दिन के लिए युद्ध रोकेगा, जिसके बदले हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। इस समझौते से जुड़ी आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ दावे किये जा रहे हैं। आइए समझते हैं कि समझौते में क्या-क्या शामिल हैं।
हमास 50 बंधक, इजरायल 150 कैदी रिहा करेगा
7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास ने जिन 240 लोगों को बंधक बनाया था, समझौते के तहत वह उनमें से 50 को रिहा करेगा। इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। दूसरी ओर इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीन के 150 कैदियों को रिहा करेगा। इजरायल के न्याय विभाग ने रिहा किए जाने वाले संभावित 300 लोगों की सूची भी जारी की है। इसमें अधिकतर 14 से 59 वर्ष के पुरुष शामिल हैं।
बढ़ सकती है युद्धविराम की अवधि
शुरुआत में 4 दिन के लिए युद्धविराम पर सहमति बनी है। हालांकि, इसे बढ़ाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि हर 10 बंधकों की रिहाई के बदले युद्धविराम एक और दिन बढ़ाया जाएगा। युद्धविराम शुरू होने का समय अभी निर्धारित नहीं है। कतर का कहना है कि 24 घंटे के भीतर युद्धविराम लागू होने की घोषणा की जाएगी। इस अवधि के दौरान समझौते के खिलाफ कोई भी इजरायल के हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सकता है।
युद्धविराम के दौरान क्या-क्या शर्तें लागू होंगी?
अलजजीरा के मुताबिक, युद्धविराम के दौरान इजरायल गाजा पट्टी के किसी भी हिस्से में हमला नहीं करेगा। यहां तक कि इजरायली सेना के वाहन भी गश्त नहीं करेंगे। दक्षिणी गाजा में इजरायल के ड्रोन पूरे 4 दिन तक उड़ान नहीं भर सकेंगे, वहीं उत्तरी गाजा में एक दिन में 6 घंटे के लिए ड्रोन को उड़ान भरने की अनुमति होगी। इस दौरान लोगों को उत्तर से दक्षिण जाने के लिए सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
युद्धविराम के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं करेगा इजरायल
युद्धविराम के दौरान गाजा में चिकित्सा और मानवीय सहायता भेजी जाएगी। इसमें ईंधन भी शामिल होगा। इस दौरान गाजा पट्टी में इजरायल न तो किसी पर हमला करेगा और न ही किसी को गिरफ्तार करेगा। हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्ध अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और इजरायल की सेना युद्धविराम की अवधि खत्म होने के बाद दोबारा अपनी कार्रवाई शुरू करेगी।
युद्धविराम पर क्या बोले शीर्ष नेता?
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कतर के राष्ट्राध्यक्ष और मिस्र के राष्ट्रपति को भी शुक्रिया कहा है। कतर ने कहा कि वो मिस्र और अमेरिका के नेतृत्व में गाजा में संघर्ष विराम समझौते में योगदान देने के लिए अपने सहयोगियों को धन्यवाद देता है। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी युद्धविराम के लिए कतर और मिस्र के प्रयासों की सराहना की है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इजरायल और हमास के बीच इस समझौते में कतर और अमेरिका ने मुख्य भूमिका निभाई है। मिस्र भी इसका अहम हिस्सा रहा है। कतर ने ही समझौते पर बातचीत शुरू की थी। बाद में इसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, केंद्रीय गुप्तचर संस्था (CIA) निदेशक बिल बर्न्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, उनके डिप्टी जॉन फाइनर, मध्य-पूर्व में अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क और मोसाद के निदेशक समेत कई अहम लोग शामिल हुए और समझौते को अंजाम तक पहुंचाया।