#NewsBytesExplainer: हमास जिस युद्धविराम प्रस्ताव पर तैयार हुआ, उसमें क्या-क्या है शामिल?
क्या है खबर?
बीते 7 महीनों से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में युद्धविराम की थोड़ी उम्मीदें जगी हैं।
हमास ने कतर और मिस्र द्वारा पेश किए गए युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
हालांकि, इजरायल ने इस पर सहमति जताने से मना कर दिया है और कहा कि इसमें वो शर्तें नहीं हैं, जिन्हें पहले इजरायल की ओर से मंजूरी दी गई थी।
आइए जानते हैं कि प्रस्तावित युद्धविराम समझौते में क्या-क्या शामिल है।
चरण
3 चरणों का होगा युद्धविराम प्रस्ताव
अल जजीरा के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर अमल 3 चरणों में किया जाएगा और हर चरण 6-6 हफ्ते को होगा।
इसमें गाजा पट्टी पर इजरायली हमले को रोकने और इजरायली बंधकों के बदले इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनियों की रिहाई शामिल है
इसके अलावा प्रस्ताव में स्थायी युद्धविराम और गाजा से इजरायल की सेना की वापसी, इसका पुनर्निर्माण और घेराबंदी को पूरी तरह से हटाने जैसे कई बिंदु भी शामिल हैं।
पहला चरण
पहले चरण में क्या-क्या होगा?
पहले चरण में गाजा के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से इजरायली सेना की वापसी होगी।
हर दिन इजरायली जहाज और ड्रोन 10 घंटे के लिए और बंधकों की रिहाई वाले दिन 12 घंटे के लिए गाजा के ऊपर उड़ान नहीं भरेंगे।
हमास पहले चरण में धीरे-धीरे 33 बंधकों को रिहा करेगा। इनमें जीवित या मृत बंधकों के शव शामिल होंगे।
महिलाओं, 50 साल से अधिक और 19 साल से कम उम्र के लोगों और बीमारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
रिहाई
हर महिला बंधक के बदले 50 कैदी रिहा करेगा इजरायल
पहले चरण में जीवित रिहा किए गए हर बंधक के बदले इजरायल 30 और हर महिला बंधक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
इसके अलावा विस्थापित लोगों को गाजा के उत्तर में लौटने की अनुमति दी जाएगी और सभी को गाजा के सभी हिस्सों में आवाजाही की स्वतंत्रता होगी।
इजरायल हर दिन 600 ट्रक मानवीय सहायता को गाजा में आने की अनुमति देगा, जिसमें से 50 ट्रक ईंधन के होंगे।
दूसरा चरण
दूसरे चरण में क्या-क्या होगा?
समझौते के दूसरे चरण में सैन्य अभियानों का स्थायी अंत होगा और इजरायली सेना गाजा से पूरी तरह से हट जाएगी।
इस चरण में भी बंधकों और कैदियों का आदान-प्रदान होगा। हमास बंधक बनाए गए सभी सैनिकों और पुरुषों को रिहा करेगा।
इसके बदले में इजरायल भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनकी संख्या अभी तय नहीं है।
इस 42 दिन के चरण के अंत तक गाजा से इजरायली सेना पूरी तरह हट जाएगी।
तीसरा चरण
तीसरे चरण में क्या समझौते शामिल हैं?
तीसरे चरण में दोनों पक्षों द्वारा शव और अवशेष बरामद किए जाएंगे और उनकी पहचान की जाएगी। इसके बाद इनका आदान-प्रदान किया जाएगा।
इस चरण में गाजा के लिए 3 से 5 साल की पुनर्निर्माण योजना भी शामिल होगी, जिसमें घर, नागरिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे और प्रभावित लोगों को मुआवजा देना शामिल है।
ये मिस्र, कतर, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र (UN) समेत कई देशों और संगठनों की देखरेख में होगा।
इसके बाद इजरायल गाजा की घेराबंदी पूरी तरह खत्म करेगा।
इजरायल
प्रस्ताव पर इजरायल का क्या कहना है?
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह प्रस्ताव इजरायल की शर्तों के अनुरूप नहीं है, लेकिन वह वार्ताकारों से मिलने के लिए काहिरा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे।
रॉयटर्स से बात करते हुए एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि हमास की घोषणा इजरायल को किसी सौदे से इनकार करने वाले पक्ष की तरह दिखाने की एक चाल प्रतीत होती है। इस बीच इजरायल ने राफा में टैंक भेज दिए हैं।