
गाजा में मरने वालों की संख्या 25,000 पार, इजरायल ने लेबनान पर फिर किया हमला
क्या है खबर?
7 अक्टूबर से जारी इजरायल-हमास युद्ध से गाजा पट्टी पूरी तरह बर्बाद हो गई है। यहां मरने वालों का आंकड़ा 25,105 पर पहुंच गया है, जिनमें 9,600 बच्चे भी शामिल हैं।
गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में ही कम से कम 178 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 62,000 लोग घायल भी हुए हैं। इसी बीच इजरायल ने एक बार फिर लेबनान पर हमला किया है।
प्रस्ताव
इजरायली कैबिनेट में अहम प्रस्ताव पारित
इजरायल के राज्य सुरक्षा मंत्रिमंडल ने आज (21 जनवरी) को फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) को दिए जाने वाले टैक्स को लेकर एक बड़ा प्रस्ताव पारित किया है। इसके तहत अब इस टैक्स को PA को सीधे भेजने के बजाय एक तीसरे देश नॉर्वे के जरिए पहुंचाया जाएगा।
दरअसल, इजरायली वित्त मंत्रालय फिलिस्तीनियों से टैक्स लेता है और इसका एक हिस्सा हर महीने PA को देता है। PA की आय में इसका करीब 65 फीसदी हिस्सा होता है।
लेबनान
इजरायल ने लेबनान पर फिर किया हमला
इजरायल ने लेबनान के बिंत जेबिल जिले में एक वाहन पर ड्रोन से हमला किया है। हमले के बाद वाहन में आग लग गई, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इजरायल और लेबनान के समाचार संस्थानों ने इसकी पुष्टि की है।
लेबनान के अल-मायादीन के मुताबिक, एक वाहन को लेबनानी सेना की चौकी के पास निशाना बनाया गया है। 20 जनवरी को भी इजरायल ने लेबनान में एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें 2 लोग मारे गए थे।
बाइडन
नेतन्याहू ने ठुकराया बाडइन का प्रस्ताव
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा '2 राज्य' समाधान के सुझाव को भी ठुकरा दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि वे गाजा पर इजरायली कब्जे को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे और उद्देश्यों को हासिल करने तक लड़ाई जारी रखेंगे।
सुरंग
इजरायली सेना ने खोजी हमास की सुरंग
इजरायली सेना ने गाजा में हमास की करीब एक किलोमीटर लंबी सुरंग ढूंढ़ निकाली है। सेना ने दावा किया कि यहां पर 20 बंधकों को रखा गया था। इनमें से कुछ को अस्थायी युद्धविराम के दौरान रिहा करा लिया गया था।
इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सुरंग में एक आतंकवादी को मार गिराया गया, लेकिन कोई बंधक नहीं मिला।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सुरंग में छोटे कमरे, शौचालय, गद्दे और एक पेंटिंग मिली है।
प्रदर्शन
बंधकों के परिजनों ने नेतन्याहू के आवास पर किया प्रदर्शन
इस बीच हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों का गुस्सा भी फूट रहा है।
आज (21 जनवरी) को सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और बंधकों को रिहा कराने में असफलता पर आक्रोश जताया।
20 जनवरी को भी तेल अवीव में हजारों लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने नेतन्याहू पर देश को युद्ध में झोंकने के आरोप लगाते हुए हाथों में तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए।