LOADING...
इजरायल ने गाजा पर तेज किए हमले, वेस्ट बैंक में मस्जिद को बनाया निशाना
वेस्ट बैंक में स्थित मस्जिद में बने आतंकियों के बंकर पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक

इजरायल ने गाजा पर तेज किए हमले, वेस्ट बैंक में मस्जिद को बनाया निशाना

लेखन नवीन
Oct 22, 2023
10:44 am

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाजा में जमीनी कार्रवाई से पहले इजरायल ने कहा है कि वह हवाई हमले तेज करेगा। रविवार को इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने वेस्ट बैंक के जेनिन में एक मस्जिद पर हवाई हमला किया। IDF के अनुसार, खुफिया जानकारी से पता चला कि मस्जिद को हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकियों ने अपना कमांड सेटर बना रखा था, जिसमें छिपे रहकर वह हमले की योजना बना रहे थे।

रिपोर्ट

मस्जिद के नीचे आतंकियों ने बना रखा है बंकर- IDF

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को इजरायली बलों ने जेनिन में अल-अंसार मस्जिद पर एयर स्ट्राइक की है। IDF ने हमले की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें कहा गया है कि मस्जिद के नीचे एक बंकर का प्रवेश द्वार दिखाई दे रहा है। इससे पता चलता है कि आतंकवादियों ने कहां-कहां हथियार जमा किए हैं। IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्जिद पर हवाई हमले की जानकारी साझा की है।

ट्विटर पोस्ट

IDF ने अल-अंसार मस्जिद पर किया हमला

Advertisement

हमला

हवाई हमले में वेस्ट बैंक इलाके में कम से कम 84 लोगों की मौत

फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने बताया कि हमले में कम से कम एक फिलिस्तीनी मारा गया और 3 अन्य घायल हो गए, जबकि 7 अक्टूबर से इजरायली बलों के साथ संघर्ष में वेस्ट बैंक में कम से कम 84 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार, गाजा पट्टी के शहर खान यूनिस में इजरायली हमले में कम से कम 11 फिलिस्तीनी मारे गए और इजरायली सेना दक्षिणी शहर राफा पर हमले कर रही है।

Advertisement

मसौदा

इजरायल-हमास युद्ध के बीच UNSC में प्रस्ताव पेश

इजरायल की गाजा पर जमीनी हमले की तैयारियों के बीच अमेरिका ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें कहा गया है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मसौदे में ईरान से पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले मिलिशिया और आतंकवादी समूहों को हथियारों का निर्यात बंद करने की भी मांग की गई है।

सहायता

इजरायल को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करना चाहिए- UNSC

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UNSC के इस प्रस्ताव में युद्धक्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा का भी आह्वान किया गया। इसमें कहा गया है कि इजरायली सेना को जवाबी हमले की कार्रवाई के समय अंतरराष्ट्रीय कानूनों का भी पालन करना चाहिए और अमेरिका ने इजरायल से गाजा पट्टी क्षेत्र में निर्बाध रूप से मानवीय सहायता पहुंचाने का आग्रह किया। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सदन से युद्ध प्रभावितों के लिए इमरजेंसी फंड भी रिलीज करने को कहा है।

युद्ध

हमास के दावे का इजरायल ने किया खंडन

शनिवार को हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि वह 2 अमेरिकी नागरिकों के साथ 2 और बंधकों को रिहा करना चाहते थे, लेकिन इजरायली सरकार ने अस्वीकार कर दिया। दूसरी ओर इजरायल ने हमास के इस दावे का खंडन किया और इसे दुष्प्रचार बताया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह सभी बंदियों और लापता लोगों को घर वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखेंगे।

युद्ध

युद्ध में अब तक 6,000 से अधिक लोगों की मौत 

7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध में कम से कम 4,878 आम लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं, जबकि 200 से अधिक नागरिकों को हमास ने बंधक बना रखा है। हमास के हमले के बाद इजरायल ने हमास शासित गाजा की बिजली-पानी की सप्लाई काट दी है। युद्ध के दौरान उत्तरी गाजा से 10 लाख से अधिक नागरिक विस्थापित हुए हैं।

Advertisement