इजरायल-हमास के बीच 2 दिन और बढ़ा युद्धविराम, 11 और बंधकों की हुई रिहाई
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को 2 दिन और बढ़ा दिया गया है। हमास ने मंगलवार को समाप्त होने वाले समझौते से कुछ समय पहले युद्धविराम को 48 घंटे तक बढ़ाने की घोषणा की।
खबर है कि कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता के बाद युद्धविराम को बढ़ाने को लेकर इजरायल-हमास के बीच सहमति बनी है।
इस बीच सोमवार देर रात हमास ने 11 और बंधकों को रिहा कर दिया, जिसमें 9 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं।
अमेरिका
समझौते के तहत 20 और बंधकों को छोड़ेगा हमास- अमेरिका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया है कि इस बढ़े हुए समझौते के तहत अब बुधवार तक युद्ध विराम जारी रहेगा और हमास 20 अतिरिक्त इजरायली बंधकों को छोड़ेगा।
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सरकार ने अगले 2 दिनों में इजरायली बंधकों की रिहाई की स्थिति में अतिरिक्त 50 फिलिस्तीनी महिला कैदियों की रिहाई को मंजूरी दे दी है।
कतर
कतर ने कहा- गाजा में पहुंच सकेगी अधिक राहत सामग्री
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा, "युद्धविराम को अतिरिक्त 2 दिनों के लिए बढ़ाने पर एक समझौता हुआ है और इस अवधि में राहत सामग्रियों से भरी और भी गाड़ियां गाजा तक पहुंच सकेंगी।"
अल जजीरा से हमास के प्रवक्ता गाजी हमद ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ऐसा करके हम जल्द को लड़ाई को खत्म कर पाएंगे और फिलिस्तीनी लोगों पर हो रहे हमलों को रोक पाएंगे।"
बयान
हमास द्वारा रिहा 11 बंधकों के पास दोहरी नागरिकता
इजरायल रक्षा बल (IDF) ने अपने एक बयान में कहा है कि सोमवार देर रात हमास ने 11 बंधकों को छोड़ा है और इसके बदले में 33 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास द्वारा रिहा किये 11 इजरायली बधंकों के पास 2 देशों की नागरिकता है, जिसमें 3 फ्रेंच, 2 जर्मन और 6 अर्जेंटीना के नागरिक शामिल हैं।
पिछले 4 दिनों युद्धविराम में कुल 50 बंधकों और 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है।
बाइडन
अमेरिका ने युद्धविराम बढ़ाए जाने के दिए थे संकेत
सोमवार को हमास ने युद्धविराम को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई थी। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपने बयान में युद्धविराम बढ़ाए जाने की संभावना के संकेत दिए थे।
26 नवंबर को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और बाइडन के बीच बातचीत हुई और दोनों नेताओं ने सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए काम जारी रखने पर सहमति व्यक्त की थी।
बाइडन ने कहा था कि गाजा में मानवीय मदद पहुंचती रहनी चाहिए।
युद्धविराम
24 नवंबर को लागू हुआ था युद्धविराम
24 नवंबर को इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम लागू हुआ था। इसमें 4 दिनों में हमास के 50 बंधक और इजरायल के 150 कैदियों को रिहा करने का प्रावधान था।
कतर और अमेरिका की मध्यस्थता से हुए इस युद्धविराम के दौरान इजरायल गाजा के किसी भी हिस्से में हमला नहीं करेगा। यहां तक कि इजरायली सेना के वाहन भी गश्त नहीं करेंगे।
हालांकि, इस बीच इजरायल ने हमास के 5 शीर्ष कमांडर को मार गिराने का दावा किया।