बाइडन ने व्हाइट हाउस के खिलाफ जाकर कही 'सिर कटे बच्चों की लाश' देखने की बात
इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े बयान को लेकर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और व्हाइट हाउस के बीच विरोधाभास की स्थिति सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, 'सिर कटे इजरायली बच्चों की लाश' से जुड़े एक बयान को लेकर व्हाइट हाउस ने बाइडन को आगाह किया था। व्हाइट हाउस ने बाइडन से कहा था कि वे अपने बयान में इस घटना का जिक्र नहीं करें क्योंकि ये खबरें अपुष्ट थीं। हालांकि, बाइडन ने इस सलाह को नजरअंदाज कर दिया।
बाइडन ने क्या कहा था?
पिछले महीने बाइडन ने कहा था, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आतंकवादियों द्वारा बच्चों का सिर काटने की तस्वीरें देखूंगा।" बाइडन का ये बयान इजरायल के उस दावे के बाद आया था, जिसमें उसने हमास पर बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया था। हालांकि, बाइडन के बयान के 2 दिन बाद ही व्हाइट हाउस ने सफाई देते हुए कहा था कि राष्ट्रपति ने ऐसी कोई तस्वीरें नहीं देखी हैं। इसके बाद बाइडन की खूब आलोचना हुई थी।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बाइडन को दी थी
अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों ने बाइडन को सलाह दी थी कि वे भाषण में बच्चों की लाशों वाली घटना का जिक्र न करें। रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना की पुष्टि नहीं हुई थी। इसके बावजूद बाइडन ने अपने भाषण में इस घटना का जिक्र किया। अखबार ने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बाइडन को भाषण में इस्लामोफोबिया की निंदा करने को कहा था और बाइडन ने ऐसा किया भी।
अन्य बयानों पर भी दिख चुका है बाइडन और व्हाइट हाउस में विरोधाभास
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बाइडन के किसी बयान पर व्हाइट हाउस ने आपत्ति जताई है और इजरायल-हमास युद्ध के दौरान बाइडन के कई बयानों पर विवाद हुआ है। इससे पहले बाइडन ने कहा था कि इजरायल पर हमास के हमले के पीछ भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) एक वजह हो सकता है। इस पर व्हाइट हाउस ने सफाई देते हुए कहा था कि बयान का गलत अर्थ और संदर्भ निकाला गया।
नागरिकों की मौत से जुड़े बयान पर माफी मांग चुके हैं बाइडन
बाइडन के गाजा में आम लोगों की मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाने पर भी विवाद हुआ था। बाइडन ने व्हाइट हाउस में 5 प्रमुख अमेरिकी मुस्लिमों से मुलाकात की थी। ये सभी गाजा में नागरिकों की मौत से जुड़े बाइडन के बयान से नाराज थे। इनमें से एक महिला ने कहा कि उसके परिवार के 100 लोगों की गाजा में मौत हो गई है। इसके बाद बाइडन ने माफी मांगते हुए कहा था कि वे 'खुद से निराश' हैं।