इजरायल पर हमले की तैयारी कर रहा ईरान, अमेरिका से बोला- बीच में मत आना
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अब मध्य-पूर्व में एक और युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। खबरें हैं कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला कर सकता है। बता दें कि कुछ दिन पहले इजरायल ने सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था, जिसमें ईरान के शीर्ष कमांडर की मौत हो गई थी। अब ईरान ने इस हमले का बदला लेने की कमस खाई है और इजरायल पर जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
बीच में न आए अमेरिका- ईरान
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने 'एक्स' पर लिखा, "एक लिखित संदेश में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने अमेरिकी नेतृत्व को अमेरिका के लिए बेंजामिन नेतन्याहू के जाल में न फंसने की चेतावनी दी है। अगर आप चाहते हैं कि आपको नुकसान न हो तो दूर रहें। जवाब में अमेरिका ने ईरान से अमेरिकी सुविधाओं को निशाना नहीं बनाने के लिए कहा है।"
अलर्ट पर अमेरिकी सेना
CNN के मुताबिक, ईरान के संभावित हमले और मध्य-पूर्व में तनाव को देखते हुए अमेरिका हाई अलर्ट पर है। NBC ने अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि इजरायल में होने वाले किसी भी संभावित हमले को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन और उनका प्रशासन चिंतित है। वह खासकर नागरिकों से ज्यादा सैन्य या खुफिया लक्ष्यों को लेकर चिंतित हैं। कथित तौर पर अमेरिका ने ईरान से कहा है कि उसे हमले के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी।
इजरायल ने सैनिकों की छुट्टियां रद्द कीं
ईरान के संभावित हमले को देखते हुए इजरायल भी अलर्ट पर है। इजरायल ने GPS नेविगेशन सिस्टम बंद कर दिया है। माना जाता है कि इससे गाइडेड मिसाइलों को रोका जा सकता है। इसके अलावा सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं और एयर डिफेंस कमांड को अलर्ट पर रखा गया है। लोगों से नहीं डरने और घरों में जरूरत से ज्यादा राशन जुटाने को कहा गया है।
ईरान-इजरायल में क्यों बढ़ा तनाव?
1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान की कुद्स फोर्स के 2 शीर्ष कमांडर्स समेत 7 लोग मारे गए थे। मृतकों में ब्रिगेडियर मोहम्मद रजा जाहेदी भी थे, जो सीरिया और लेबनान में ईरानी सेना के संचालन और हिज्बुल्लाह के साथ समन्वय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हमले के बाद ईरान ने इजरायल को बदला लेने की धमकी दी है।