इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के 4 अधिकारियों समेत 5 की मौत
इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर मिसाइल हमला किया है। सीरियाई मीडिया ने दावा किया है कि एक संदिग्ध इजरायली मिसाइल ने दमिश्क में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया है। यह हमला दमिश्क के पश्चिम में स्थित माजेह नामक जगह पर हुआ है, जहां लेबनान और ईरान समेत कई देशों के दूतावास हैं। हमले में ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के 4 अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है।
इमारत में मौजूद थे सीरिया-ईरान के अधिकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस इमारत को निशाना बनाया गया, उसमें ईरान और सीरिया के कुछ अधिकारी मौजूद थे। बेहद सुरक्षित इलाके में सटीक लक्षित मिसाइलों द्वारा किए गए इस हमले के बाद इमारत पूरी तरह तहस-नहस हो गई। IRGC ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों के हवाई हमले में 'कई सीरियाई बल और 4 सैन्य सलाहकार' मारे गए। ईरानी राज्य टेलीविजन ने हमले को आतंकवादी करार देते हुए इसकी निंदा की है।
हमले में PIJ नेता की मौत की भी खबर
हमले में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के भी एक नेता के मारे जाने की खबरें हैं। हालांकि, PIJ ने इन खबरों का खंडन किया है। PIJ के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि दमिश्क में कथित इजरायली हमले में उनके समूह का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ है। दूसरी ओर कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमले में PIJ नेता अकरम अल-अजौरी की मौत हो गई है।
पहले भी कई बार सीरिया पर हमले कर चुका है इजरायल
इससे पहले भी इजरायल कई बार सीरिया और लेबनान में कई ठिकानों पर हमला कर चुका है। दिसंबर, 2023 में इजरायल ने दमिश्क के पास हवाई हमला किया था, जिसमें ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के सलाहकार जनरल सैयद रजी मौसवी की मौत हो गई थी। इसी महीने इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर भी ड्रोन हमला किया था, जिसमें हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरूरी की मौत हो गई थी।
गाजा में 24,000 से ज्यादा लोगों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 24,927 लोगों की मौत हो गई है और 62,300 से ज्यादा घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में ही 165 लोगों की मौत हुई है। 7 अक्टूबर को हमास के हमले में भी इजरायल के 1,200 लोग मारे गए थे। युद्धविराम की कई कोशिशों के बाद भी 3 महीने से जारी युद्ध को रोकने में सफलता नहीं मिली है।