इजरायली हमले में 7 सहायता कर्मियों की मौत पर बढ़ा विवाद, नेतन्याहू से बात करेंगे बाइडन
इजरायल के हमले में 7 सहायता कर्मियों की मौत पर विवाद बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इस मुद्दे पर इजरायल के प्रधानंमत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात करेंगे। इजरायल की सैन्य मदद को लेकर अमेरिका पर बढ़ते दबाव के बीच इस चर्चा को अहम माना जा रहा है। दूसरी ओर, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने सहायता कर्मियों की मौत पर कड़े शब्दों में आपत्ति जताई है।
क्या है मामला?
2 अप्रैल को इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में खाना बांट रहे 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के वाहन पर हमला कर दिया था। इसमें 7 स्वयंसैनिकों की मौत हो गई थी, जिनमें से 3 ब्रिटिश, एक ऑस्ट्रेलियाई, एक पोलिश, एक अमेरिकी-कनाडाई और एक फिलिस्तीनी नागरिक था। हमले के बाद इजरायल की खूब आलोचना हो रही है और कई देशों ने मामले की जांच करने और दोषियों को सजा देने की मांग की है।
हमले को लेकर इजरायल ने क्या कहा?
घटना के बाद नेतन्याहू ने कहा था, "दुर्भाग्य से पिछले दिनों एक दुखद घटना हुई, जिसमें हमारी सेना ने गाजा पट्टी में गैर-लड़ाकों को अनजाने में नुकसान पहुंचाया। यह युद्ध में होता है। हम गहन जांच कर रहे हैं और सरकारों के संपर्क में हैं। हम ऐसी घटना दोबारा न हो, इसे रोकने के लिए सब कुछ करेंगे।" इजरायली बलों ने भी कहा था कि घटना की एक स्वतंत्र, पेशेवर और विशेषज्ञ निकाय द्वारा जांच कराएगी।
बाइडन ने कहा- घटना से नाराज और दुखी हूं
घटना पर बाइडन ने कहा, "मैं गाजा में एक अमेरिकी सहित वर्ल्ड सेंट्रल किचन के 7 मानवतावादी कार्यकर्ताओं की मौत से नाराज और दुखी हूं। वे युद्ध के बीच भूखे नागरिकों को भोजन प्रदान कर रहे थे। वे बहादुर और निस्वार्थ थे। उनकी मौतें एक त्रासदी है। ऐसी घटनाएं बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। इजरायल ने भी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। घटना की जांच होनी चाहिए और जवाबदेही तय होनी चाहिए।"
ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने भी इजरायल को घेरा
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, "यह कैसे हुआ, इसके लिए हमें जवाबदेही की आवश्यकता है। जो बयान दिए गए हैं, वे पर्याप्त नहीं है, जिनमें कहा गया है कि यह युद्ध में होता रहता है।" ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नेतन्याहू से फोन पर बात की और घटना की गहन और पारदर्शी जांच की मांग की। सुनक ने कहा कि गाजा में मानवीय तबाही से हमास को खत्म करने का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता।
गाजा में मौत का आंकड़ा 33,000 के करीब
इजरायल के हमलों में गाजा में मरने वालों की संख्या 32,975 पर पहुंच गई है और 75,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल अब राफा पर हमले की योजना बना रहा है, जिसे लेकर अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र (UN) ने उसे चेतावनी दे रखी है। राफा में करीब 22 लाख लोगों ने शरण ले रखी है। कतर और मिस्र में हमास और इजरायल के बीच चल रही संघर्ष विराम वार्ता से भी कोई नतीजा निकलकर नहीं आया है।