
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के अंतिम दिन रिहा किए गए 30 फिलिस्तीन कैदी
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को 2 दिन बढ़ाने के बाद बुधवार रात को छठे अंतिम दिन इजरायल ने 30 फिलिस्तीन कैदियों को रिहा कर दिया।
अल जजीरा के मुताबिक, फिलिस्तीनियों को लेकर इजरायल की एक बस ओफर जेल से निकलकर रामल्ला शहर की ओर जाती दिखी है। रिहा कैदियों में 15 महिलाएं और 15 नाबालिग शामिल हैं।
बता दें कि युद्धविराम के पांचवें दिन मंगलवार को हमास ने 12 बंधकों को रिहा किया था।
रिहाई
हमास ने छठे दिन 16 बंधकों को रिहा किया
इजरायली बलों ने बताया कि युद्धविराम के छठे दिन बुधवार को इजरायल से पहले हमास ने कुल 16 बंधकों को रिहा किया।
पहले 2 रूसी-इजराइली महिलाओं को छोड़ा, बाद में 10 इजराइली और 4 थाई नागिरक मुक्त हुए। सभी कैदी मिस्र पहुंच गए हैं।
BBC के मुताबिक, हमास के आतंकी 7 अक्टूबर को 241 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। 6 दिन के युद्धविराम में 113 लोगों को छोड़ा गया, जबकि इजरायल ने 180 फिलिस्तीनियों को रिहा किया।
युद्धविराम
24 नवंबर से लागू है युद्धविराम
24 नवंबर को इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम लागू हुआ था। इसमें 4 दिनों में हमास के 50 बंधक और इजरायल के 150 कैदियों को रिहा करने का प्रावधान था।
कतर और अमेरिका की मध्यस्थता से हुए इस युद्धविराम के दौरान इजरायल गाजा के किसी भी हिस्से में हमला नहीं करेगा। यहां तक कि इजरायली बलों के वाहन भी गश्त नहीं करेंगे।
मिस्त्र, कतर और अमेरिका की कोशिशों के बाद युद्धविराम को 2 दिन के लिए बढ़ाया गया था।