इजरायल पर हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने जताई संवेदना, जानें विश्व नेताओं ने क्या कहा
इजरायल पर हमास के हमले के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में वे इजरायल के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए मृतकों और पीड़ितों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। बता दें कि आज फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास ने इजरायल पर 2,200 रॉकेट दागे हैं और उसके लड़ाकों ने कई इजरायली शहरों में घुसपैठ की है।
क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से पूरी तरह स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।' बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। दोनों नेता कई बार एक-दूसरे को सच्चा दोस्त बता चुके हैं।
सुनक बोले- हमले से स्तब्ध हूं
इजरायल पर हमले को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भी बयान आया है। उन्होंने लिखा, 'मैं आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं। इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। हम इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं।' उन्होंने इजरायल में रह रहे ब्रिटिश नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वो यात्रा के जरिए जारी हुए प्रशासन की सलाह का पालन करें।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी की हमलों की निंदा
इजरायल में हुए हमले पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मैं इजरायल के खिलाफ मौजूदा आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करता हूं।' फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वो इन हमलों के पीड़ितों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करता है और इजरायल की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
जर्मनी-यूक्रेन ने भी की हमले की निंदा
जर्मनी के विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कहा, 'मैं गाजा से इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करती हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हिंसा और रॉकेट हमले तुरंत बंद होने चाहिए।' हमले पर यूक्रेन ने कहा, "हम इजरायल के खिलाफ चल रहे चरमपंथी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें येरुशलम और तेल अवीव में नागरिक आबादी के खिलाफ रॉकेट हमले किए गए हैं। हम रक्षा के अधिकार में इजरायल के प्रति समर्थन व्यक्त करते हैं।"
ईरान ने किया हमास का समर्थन
हमलों के बीच ईरान ने इसे गौरवपूर्ण ऑपरेशन बताते हुए हमास का समर्थन किया है। ईरान के आयतुल्ला अली खामेनेई के एक वरिष्ठ सलाहकार ने कहा, "हम अल-अक्सा के गौरवपूर्ण ऑपरेशन का समर्थन करते हैं। हम फिलिस्तीनी लड़ाकों को बधाई देते हैं। फिलिस्तीन और यरुशलम की आजादी तक हम फिलिस्तीनी लड़ाकों के साथ खड़े रहेंगे।" मिस्त्र ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने पर 'गंभीर परिणाम' होने की चेतावनी दी है।
इजरायल-हमास संघर्ष में अब तक क्या-क्या हुआ?
आज सुबह हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर रॉकेट दागे और कई शहरों में घुसपैठ की। इजरायली नागरिकों को बंधक बनाए जाने की भी खबरें हैं। हमास के नेता ने इसे ऑपरेशन अल-अक्सा के तहत नया सैन्य अभियान बताया। हमास के हमले में 40 लोग मारे गए और 545 घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने युद्ध स्थिति की घोषणा कर दी और हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए।