#NewsBytesExplainer: हमास ने इजरायल पर क्यों किया हमला?
क्या है खबर?
इजरायल पर हमास के हमले को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। अब तक इस संघर्ष में 500 से भी ज्यादा मौतें हो गई हैं और 1,000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
दक्षिणी इजरायल के कई इलाकों में अभी भी संघर्ष जारी है और इजरायल गाजा पट्टी पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है।
आइए समझते हैं कि अब तक के संघर्ष में क्या-क्या हुआ और हमास ने इजरायल पर हमला क्यों किया।
शुरुआत
कैसे हुई संघर्ष की शुरुआत?
फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट दागे। ये रॉकेट इजरायल के सीमाई शहरों के रिहायशी इलाकों में गिरे।
इसके बाद हमास के लड़ाकों ने इजरायल में नाव और पैराग्लाइडर के जरिए घुसपैठ भी की और एक पुलिस स्टेशन और सेना के वाहनों पर कब्जा कर लिया। गाजा-इजरायल की सीमा पर लगी मोर्चेबंदी को भी तोड़ दिया गया।
कई इजरायली लोगों को बंधक बनाया गया, जो अभी भी हमास के कब्जे में हैं।
जगह
किन-किन जगहों पर हुआ हमला?
हमास ने सबसे पहले तेल अवीव की ओर रॉकेट दागे। इसके बाद दक्षिणी इजरायल के कई शहरों में लड़ाके भेजे। संघर्ष का सबसे ज्यादा असर सेदरोत शहर में हुआ, क्योंकि ये गाजा पट्टी के काफी नजदीक है।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, कफर अजा, सेदरोत, सूफा, नाहल ओज, मैगन, बेरी और रीम में संघर्ष अभी भी जारी है। इनमें से ज्यादातर जगहें छोटे प्रांतों या ग्रामीण इलाकों की तरह हैं।
हमला
हमास ने क्यों किया हमला?
हमास के प्रवक्ता खालिद कादोमी ने अल जजीरा से बात करते हुए कहा, "ये अभियान उन सभी अत्याचारों का जवाब है, जो फिलिस्तीनियों ने दशकों से झेले हैं। हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय गाजा में फिलिस्तीनी लोगों और अल-अक्सा जैसे हमारे पवित्र स्थलों पर अत्याचार रोके। ये बातें इस लड़ाई को शुरू करने का कारण हैं।"
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दाइफ ने इस अभियान को ऑपरेशन 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया है।
तारीख
हमास ने 6 अक्टूबर को ही क्यों किया हमला?
दरअसल, 6 अक्टूबर, 1973 को अरब देशों और इजरायल के बीच युद्ध हुआ था, जिसे योम किप्पुर युद्ध भी कहा जाता है। इस युद्ध में मिस्र, सीरिया और अरब देशों ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद इजरायल की जीत हुई थी।
युद्ध में अरब देशों की हार हुई और इजरायल ने पहले से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया। इसी युद्ध की 50वीं सालगिरह पर हमास ने ये हमला किया है।
इजरायल
इजरायल ने क्या जवाबी कार्रवाई की?
इजरायल ने हमास के हमले के बाद युद्ध का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कल कहा था कि हमास को इस हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।
इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें 230 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 1,000 घायल हुए हैं।
इजरायल ने अपने कुछ इलाकों से हमास के लड़ाकों को खदेड़ा है और अभी भी कार्रवाई जारी है। इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली आपूर्ति रोक दी है।
आंकड़ा
संघर्ष में अब तक कितने हताहत हुए?
गाजा में चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि 232 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं।
इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने कहा कि हमास के हमलों में 200 इजरायली मारे गए हैं और 750 घायल हुए हैं।
अभी भी कई जगहों पर संघर्ष चल रहा है और हमास ने कई लोगों को बंधक बना रखा है। इजरायल भी हमास पर हमले कर रहा है। इस वजह से हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।
हालात
इजरायल-गाजा में अभी कैसी स्थिति है?
गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमले जारी हैं। नेतन्याहू ने कहा है कि लोग गाजा पट्टी खाली कर दें, क्योंकि इजरायल इसे मलबे में बदल देगा।
दक्षिणी इजरायल में 21 जगहों पर अभी भी संघर्ष चल रहा है।
हमास ने कहा है कि उसने 'दर्जन से कई गुना अधिक' इजरायलियों को बंधक बना लिया है। इजरायल में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर, इजरायल और लेबनान की सीमा पर भी संघर्ष की खबरें हैं।
विवाद
फिलिस्तीन-इजरायल के बीच क्या है विवाद?
पहले विश्व युद्ध में ओटोमन साम्राज्य की हार के बाद फिलिस्तीन ब्रिटेन के कब्जे में आया। इसी बीच स्वतंत्र यहूदी देश की मांग उठने लगी और प्रताड़ित यहूदी यूरोप से फिलिस्तीन आने लगे।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन ये मामला संयुक्त राष्ट्र ले गया। संयुक्त राष्ट्र ने इलाके को 2 देशों में बांट दिया, अरब देश फिलिस्तीन और यहूदी देश इजरायल और जेरूसलम को अपने अधिकार क्षेत्र में रखा। तभी से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है।