इजरायल-हमास युद्ध में लेबनान की एंट्री; हिज्बुल्लाह ने दागे मोर्टार, इजरायल ने भी किया पलटवार
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में अब लेबनान की भी एंट्री हो गई है। लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर मिसाइल और रॉकेट से हमले किए हैं, जिसके जवाब में इजरायल ने भी इसी तरह की कार्रवाई की है।
लेबनान की तरफ से दागी गई मिसाइलें इजरायल के माउंट दोव क्षेत्र में जाकर गिरी हैं। इस संघर्ष में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हमला
हिज्बुल्लाह ने 3 सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
एक बयान में हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने इजरायल के कब्जे वाले शेबा फॉर्म्स में दुश्मन के 3 ठिकानों पर बड़ी संख्या में तोप के गोले और निर्देशित मिसाइलों से हमला किया है।
हिज्बुल्लाह ने इससे पहले कहा था कि वो हमास के साथ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपुष्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि हिज्बुल्लाह ने एक घाटी पर स्थित इजरायल के नेटवर्क टॉवरों पर मिसाइल से हमला किया है।
कार्रवाई
इजरायल ने की जवाबी कार्रवाई
इजरायल की सेना ने कहा कि उसने लेबनान के उस क्षेत्र में गोलीबारी की है, जहां सीमा पार से मोर्टार दागे गए थे।
बयान में सेना ने कहा, "इजरायल रक्षा बल (IDF) के तोपखाने वर्तमान में लेबनान के उस क्षेत्र पर हमला कर रहे हैं, जहां से गोलीबारी की गई थी।"
सेना ने कहा कि इजरायली ड्रोन ने शेबा फार्म्स क्षेत्र में हिजबुल्लाह के एक ठिकाने पर भी हमला किया है।
बयान
इजरायली रक्षा मंत्री बोले- गाजा की वास्तविकता बदल देंगे
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि वे गाजा की वास्तविकता का चेहरा बदल देंगे।
उन्होंने कहा, "आज हमने बुराई का चेहरा देखा है। हमास ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के बीच अंतर किए बिना एक आपराधिक हमला किया है। उसे बहुत जल्दी एहसास होगा कि उसने एक गंभीर गलती की है। हम गाजा पट्टी में वास्तविकता का चेहरा बदल देंगे।"
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी गाजा को मिट्टी में बदलने की बात कह चुके हैं।
मौत
अब तक 613 लोगों की मौत
इजरायल-हमास के बीच संघर्ष में अब तक 613 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के 300 और फिलिस्तीन के 313 लोग मारे गए हैं। दोनों ही जगहों पर 3,000 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
गाजा पट्टी पर इजरायल की एयर स्ट्राइक अभी जारी है, इस वजह से हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। हमास के लड़ाकों ने कई इजरायलियों को बंधक बना रखा है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
शेबा फार्म्स एक विवादित क्षेत्र है, जिस पर लेबनान अपना हक जताता है। 1967 के युद्ध में इजरायल ने इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था, तब से ये इजरायल के नियंत्रण में है।
39 वर्ग किलोमीटर में फैला ये क्षेत्र लेबनान, सीरिया और इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के बीच में स्थित है।
लेबनान इस क्षेत्र को अपना बताता है, जिसका सीरिया भी समर्थन करता है। इसी बात पर इजरायल और लेबनान के बीच विवाद होता रहा है।