हमास ने इजरायली बंधकों पर अत्याचार का लाइव प्रसारण किया, वीडियो में रोते नजर आए बच्चे
इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले 5 दिनों से जंग जारी है। अब तक इसमें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के आतंकियों ने इजरायल के कई नागरिकों को बंधक बना रखा है। इन्हें गाजा पट्टी के इलाकों में बने बंकरों में रखा गया है। अब इन बंधकों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकी बंधकों को सरकार से बात करने को कह रहे हैं।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकियों ने इजरायली परिवार को बंधक बना रखा है। एक शख्स के पैर से खून बह रहा है और एक महिला छोटी बच्ची को गोद में लिए बैठी है। हमास आतंकी शख्स से कहता है, "अपने देश से बात करो। उन्हें बताओ कि तुम लोग यहां हो।" इसके बाद शख्स कहता है, "हमास के सदस्य गाजा के नजदीक नाहल ओज के किबुत्ज में हमारे घर में हैं।"
वीडियो में रोते दिखाई दे रहे हैं बच्चे
वीडियो में शख्स के दोनों ओर कुछ बच्चे भी बैठे हैं, जो लगातार रो रहे हैं। शख्स के पैर में घाव है, जिसमें से लगातार खून बह रहा है। हमास का एक सदस्य शख्स से परिचय पत्र मांगता है, इसके बाद शख्स कहता है कि ऐसा करने के लिए लिए उसे उठना पड़ेगा। फिर हमास का एक आतंकी शख्स की मदद करता है। वीडियो में आतंकियों को पड़ोसी घरों को भी खाली कराते हुए देखा जा सकता है।
हमास बोला- हर हमले के बदले बंधकों की होगी मौत
हमास ने कम से कम 150 इजरायली और विदेशी लोगों को बंधक बना रखा है। फिलहाल इजरायल गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। हमास ने चेतावनी दी है कि हमास के हर एक हमले के बदले में एक बंधक को मौत के घाट उतारा जाएगा। इससे पहले इजरायल ने गाजा पट्टी के घेराबंदी करते हुए वहां खाना-पानी, बिजली, गैस और ईंधन की आपूर्ति रोकने के आदेश दिए थे।
गाजा का आखिरी विद्युत संयंत्र भी ठप हुआ
इजरायल की घेराबंदी के बाद गाजा के आखिरी विद्युत संयंत्र ने भी काम करना बंद कर दिया है। इसके बाद पूरी गाजा पट्टी पूरी तरह से अंधेरे में डूब गई है। 2 दिन पहले इजरायल ने कहा था कि वह गाजा की 'संपूर्ण नाकाबंदी' करने जा रहा है, जिसमें भोजन और ईंधन पर प्रतिबंध भी शामिल है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा था, "न बिजली होगी, न भोजन, न ईंधन, सब कुछ बंद होगा।"
युद्ध में अब तक कितने हताहत हुए?
इसराइली सेना के मुताबिक, हमास के हमलों में 1,200 लोगों की मौत हुई है और 2,700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर, इजरायल के हवाई हमलों में फिलिस्तीन के मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,055 हो गई है और 5,000 के आसपास लोग घायल हुए हैं। इजरायल अब जमीन पर सैन्य ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। करीब 3 लाख रिजर्व सैनिकों को सीमा पर तैनात किया गया है।