#NewsBytesExplainer: यूट्यूब पर तेजी से बढ़ रही सितारों की सक्रियता, जानिए कैसे मिलता है लाभ
सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए मनोरंजन जगत के सितारे प्रशंसकों के साथ जुड़े रहते हैं। सितारे अपनी निजी जिंदगी से लेकर अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा करते हैं। अब पिछले कुछ वर्षों में सितारों की सक्रियता तेजी से यूट्यूब पर बढ़ रही है और उनके चैनल को लाखों लोग फॉलो कर रहे हैं। क्या आपने कभी ये सोचा कि अचानक से सितारों का रुख यूट्यूब की ओर क्यों बढ़ा? आइए इसके फायदा जानते हैं।
क्यों सितारों ने चुना यूट्यूब का रास्ता?
यूट्यूब सितारों को प्रशंसकों से सीधे जुड़ने और ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इसके माध्यम से सितारे देश ही नहीं दुनियाभर के प्रशंसकों से संपर्क साध सकते हैं। सितारों के पास अपने चैनल पर अपनी पसंदीदा चीजें साझा करने की स्वतंत्रता रहती है। वे बिना किसी बाधा के अलग-अलग चीजों के बारे में बात कर सकते हैं। यहां उन्हें अपनी निजी जिंदगी सहित काम के दौरान की झलक दिखाने का मौका मिलता है।
ब्लॉग बनाने का बढ़ा चलन
आपने देखा होगा कि आजकल ज्यादातर सितारे यूट्यूब पर व्लॉग बना रहे हैं। कोई रोजाना व्लॉग बनाता है, वहीं कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो किसी खास मौके के दौरान का वीडियो ही बनाते हैं। जैसे आलिया भट्ट ने अपने खाना बनाते हुए वीडियो साझा किए हैं तो कभी वह शूटिंग या किसी इवेंट के दौरान के पर्दे के पीछे की झलक दिखाती हैं। इसी तरह शिल्पा शेट्टी भी अपने चैनल पर अलग-अलग तरह के वीडियो साझा करती रहती हैं।
सितारों को होता है लाभ
यूट्यूब पर आने से सितारों को सबसे बड़ा लाभ उनकी कमाई में होता है। सितारों की पहले से ही तगड़ी फैन फॉलोइंग होती है इसलिए आसानी से इनके सब्सक्राइबर बढ़ जाते हैं। ऐसे में सितारे अपने बिजनेस को भी यहां प्रमोट करते हैं। उदाहरण के तौर पर कृति सैनन ने हाल ही में अपना ब्यूटी ब्रांड 'हाइफन' लॉन्च किया है। अभिनेत्री इससे जुड़े वीडियो अपने चैनल पर साझा करती हैं, जिससे उनके प्रोडक्ट की पहुंच ज्यादा लोगों तक पहुंचती है।
इन सितारों के हैं इतने सब्सक्राइबर
शिल्पा के यूट्यूब पर 3.12 लाख सब्सक्राइबर हैं, वहीं आलिया को सब्सक्राइब करने वालों की संख्या 2.37 लाख है। इसी तरह अर्जुन कपूर के 9,300, वरुण धवन के 5.55 लाख, कृति के 6.59 लाख और कार्तिक आर्यन के 8.07 लाख सब्सक्राइबर हैं।
वीडियो पर व्यूज नहीं, विज्ञापन से होती है कमाई
यूट्यूब से सितारों को विज्ञापनों, ब्रांड और स्पॉन्सर के माध्यम से पैसे मिलते हैं। चैनल के मोनेटाइज होने के बाद उसकी लोकप्रियता पर कमाई निर्भर करती है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि वीडियो डालने और व्यू आने से पैसे मिलने लगते हैं। इसकी कमाई विज्ञापन से होती है। अगर कोई वीडियो यूट्यूब पर डाला गया और वो गूगल ऐडसेंस से जुड़ गया तो यूट्यूब उस पर ऐड लगाएगा। ऐसे में जितने बार ऐड चलेगा यूट्यूब और सितारों की कमाई होगी।
ऐसे होती है कमाई
सितारों के चैनल पर लाखों प्रशंसक होते हैं, लेकिन अगर वे हर बार ऐड को बिना देखे आगे बढ़ जाएंगे तो किसी को भी पैसा नहीं मिलेगा। ऐसे में वीडियो की शुरुआत या बीच में आने वाले ऐड से ही अच्छी कमाई होती है। इसका कुछ हिस्सा सितारों के साथ ही यूट्यूब के खाते में जाता है। इसके अलावा कई बार वीडियो में सितारे किसी प्रोडक्ट का ऐड करते नजर आते हैं, जिससे भी उन्हें अच्छे पैसे मिल जाते हैं।
मिलते हैं इतने रुपये
रिपोर्ट्स के अनुसार, यूट्यूब से भारत में एक हजार व्यूज पर लगभग 53.46 रुपये मिलते हैं। इसका मतलब है कि अगर भारतीय यूट्यूबर्स अपने चैनल पर 10 लाख व्यूज हासिल करते हैं तो वे महीने में 53,460 रुपये कमा सकते हैं। एक बात ध्यान देने वाली है कि सब्सक्राइबर की संख्या का कमाई पर असर नहीं पड़ता। इसका मतलब ये है कि अगर सब्सक्राइबर कम हैं पर वीडियो पर व्यू ज्यादा आते हैं तो कमाई व्यूज के हिसाब से होगी।
चैनल कैसे होता है मोनेटाइज?
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कराने के कुछ नियम होते हैं। चैनल पर पिछले 12 महीनों में कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर, 10,000 व्यूज और वीडियो को 4,000 घंटे तक देखा गया हो तो इसे मोनेटाइज कराने के लिए भेजा जा सकता है। मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन करने के बाद यूट्यूब इन सब चीजों को देखता है और फिर वीडियो पर ऐड लगाता है। ऐड पर मिले व्यूज के हिसाब से पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं।
टीवी के सितारे ज्यादा सक्रिय
टीवी के सितारे यूट्यूब पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं। दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम, जैस्मीन भसीन, युविका चौधरी, रतन राजपूत सहित कई सितारे रोजोना व्लॉग साझा करते हैं। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह भी अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ अपना चैनल चलाती हैं।