LOADING...
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची गड़बड़ियों पर दिया बयान, कहा- समय पर उठाना चाहिए था मुद्दा
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर बयान दिया

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची गड़बड़ियों पर दिया बयान, कहा- समय पर उठाना चाहिए था मुद्दा

लेखन गजेंद्र
Aug 16, 2025
08:27 pm

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने रविवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले शनिवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर सफाई दी गई है। समाचार एजेंसी ANI की ओर से साझा बयान में आयोग ने कहा कि हाल में, कुछ राजनीतिक दल और व्यक्ति मतदाता सूचियों में त्रुटियों का मुद्दे उठा रहे हैं, जिनमें पूर्व में तैयार की गई त्रुटियां भी शामिल हैं। आयोग ने कहा कि मुद्दों को उठाने का एक सही समय होता है।

जवाब

उसी समय उठाए गए होते मुद्दे को सुधारा जा सकता था- आयोग

आयोग ने आगे कहा, "मतदाता सूचियों से संबंधित कोई भी मुद्दा उठाने का उपयुक्त समय उस चरण के दावे और आपत्तियों की अवधि के दौरान होता है। इसीलिए सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के साथ मतदाता सूचियां साझा की जाती है। अगर ये मुद्दे सही समय पर सही माध्यमों से उठाए गए होते, तो उनके वास्तविक पाए जाने पर संबंधित SDM, ERO को चुनावों से पहले गलतियों को सुधारने को कहा जा सकता था।"

बयान

मतदाता सूची बनाने में पारदर्शिता बरती जाती है- आयोग

आयोग ने कहा कि मतदाता सूची को जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से तैयार करते हैं और कई अधिकारी इसकी शुद्धता की जिम्मेदारी लेते हैं। आयोग ने कहा कि मतदाता सूची पर दावें और आपत्तियों को दर्ज कराने में एक महीना देते है। अंतिम समीक्षा रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद इसे सभी दलों से साझा करते हैं और आयोग की वेबसाइट पर डालते हैं। कानून, नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने में अत्यधिक पारदर्शिता बरती जाती है।

Advertisement

आयोग

जांच का स्वागत

आयोग ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ राजनीतिक दलों और उनके बूथ स्तरीय एजेंट (BLO) ने उचित समय पर मतदाता सूचियों की जांच नहीं की और अगर कोई त्रुटि थी तो उसे संबंधित अधिकारी को नहीं बताया। आयोग राजनीतिक दलों और मतदाता द्वारा मतदाता सूचियों की जांच का स्वागत करता है। आयोग ने कहा कि इस पहल से अधिकारियों को गलतियां दूर करने में मदद मिलेगी, जो हमेशा से आयोग का उद्देश्य रहा है।

Advertisement

सफाई

आयोग कल करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत की बात करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने मतदाता सूची में कई गड़बड़ियों का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूत भी दिया था। इसी के तहत आयोग ने रविवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। संभवत: इसमें नेता प्रतिपक्ष के उठाए मुद्दों का जवाब दिया जाएगा। आयोग चुनाव की घोषणा के अलावा सामान्य प्रेस कॉन्फ्रेंस कम करता है।

ट्विटर पोस्ट

चुनाव आयोग ने जारी किया बयान

Advertisement