अमेरिका: 104 वर्षीय महिला स्काईडाइवर का निधन, कुछ दिन पहले ही बनाया था विश्व रिकॉर्ड
हाल ही में सबसे उम्रदराज स्काईडाइवर का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली 104 वर्षीय अमेरिका की डोरोथी हॉफनर का निधन हो गया है। अपने स्काईडाइविंग करतब के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाली डोरोथी ने 1 अक्टूबर को स्काईडाइव शिकागो हवाई अड्डे पर एक विमान से छलांग लगाई थी। उन्होंने सबसे पुराने टेंडेम पैराशूट के जरिए जंप करके गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड 103 साल की स्वीडिश महिला के नाम था।
कमरे में मृत पाई गईं डोरोथी
द मेट्रो के अनुसार, डोरोथी ब्रुकडेल लेक व्यू सीनियर लिविंग कम्युनिटी के एक कमरे में मृत पाई गईं। माना जा रहा है कि रविवार की रात को ही उनकी मौत हो गई। अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद डोरोथी ने स्काईडाइविंग जैसी साहसिक गतिविधि को एक आनंददायक अनुभव बताया था। उन्होंने शिकागो से लगभग 80 मील दूर ओटावा में उतरने के बाद शिकागो सन-टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा था, "इसमें कुछ भी डरावना नहीं था। यह अच्छा और शांतिपूर्ण था।"
यहां देखिए स्काईडाइविंग करते हुए डोरोथी का वीडियो
डोरोथी की मौत पर लोग प्रकट कर रहे शोक
स्काईडाइव शिकागो और अमेरिकी पैराशूट एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि डोरोथी ने स्काईडाइविंग के साथ अपने रोमांचक और अच्छे जीवन को समाप्त किया। प्रवक्ता ने आगे कहा, 'स्काईडाइविंग एक ऐसी गतिविधि है, जिसे हममें से कई लोग अपनी एडवेंचर लिस्ट में शामिल कर लेते हैं, लेकिन डोरोथी हमें याद दिलाती है कि रोमांचक जीवन जीने के लिए कभी भी देर नहीं करनी चाहिए।'
डोरोथी की मौत का कारण नहीं चला पता- नर्स
न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि डोरोथी पिछले हफ्ते तक मीडिया से बातचीत करने में रूचि नहीं दिखा रही थी, लेकिन सप्ताहांत में उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए उन्हें नए लोगों से मिलने का अवसर मिला। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डोरोथी को लगभग 5 वर्षों से जानने वाली नर्स ने बीते मंगलवार (10 अक्टूबर) को कहा कि उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन जल्द ही उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका पता चल जाएगा।
डोरोथी भविष्य में अन्य साहसिक गतिविधियां करने की बना रही थीं योजना
डोरोथी कई बार स्काईडाइविंग कर चुकी थीं। जब उनकी उम्र 100 साल थी, तब उन्होंने पहली बार स्काईडाइविंग की थी। इसके अलावा उन्होंने भविष्य में गर्म हवा के गुब्बारे में सवारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई।