Page Loader
इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार, हमास के खिलाफ कार्रवाई सही- ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 2 दिवसीय दौरे पर इजरायल पहुंचे हैं

इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार, हमास के खिलाफ कार्रवाई सही- ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक

लेखन नवीन
Oct 19, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध के बीच गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 2 दिवसीय यात्रा पर इजरायल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, "इजरायल को खुद की रक्षा करने का अधिकार है और वह फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ उसकी जवाबी कार्रवाई का समर्थन करते हैं।" सुनक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद युद्ध के बीच इजरायल का दौरा करने वाले दूसरे वैश्विक नेता हैं और उनकी इजरायल यात्रा काफी अहम मानी जा रही है।

बयान

सुनक बोले- फिलीस्तीनी भी हमास से पीड़ित हैं

प्रधानमंत्री सुनक ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे पता है कि इजरायल हमास के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचाने के लिए हर सावधानी बरत रहा है। वह युद्धक्षेत्र से ब्रिटिश नागरिकों को निकालने के लिए उनका धन्यवाद करते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि फिलिस्तीनी भी हमास से पीड़ित हैं। मुझे खुशी है कि मानवीय सहायता के इजरायल तैयार है।"

मुलाकात

सुनक ने गाजा पट्टी में मदद को लेकर भी रखी बात 

इससे पहले सुनक ने इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हरजोग से मुलाकात के दौरान गाजा पट्टी में मदद पहुंचाने को लेकर अपनी बात रखी। सुनक और इजरायली राष्ट्रपति दोनों ने गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को आपातकालीन मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमति जताई। इस मुलाकात के बाद सुनक ने उम्मीद जताई कि गाजा में पीड़ितों तक जल्द राहत पहुंचेगी। सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक पोस्ट में जरिए सुनक ने यह जानकारी साझा की।

जानकारी

मिस्र से दक्षिणी गाजा में मदद पहुंचाने की इजरायल ने दी अनुमति

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की यात्रा के दौरान इजरायल सरकार ने मिस्र की राफा सीमा से दक्षिणी गाजा में सहायता पहुंचाने की अनुमति दी थी। फिलिस्तीनी क्षेत्र में सहायता पहुंचाने के लिए मिस्र और इजरायल के बीच एक समझौता हुआ है।

मौत

हमास द्वारा बंधक बनाए 2 इजरायली नागरिकों की मौत

BBC की रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि हमास द्वारा बंधक बनाए नागरिकों में 2 लोग मारे गए हैं। इनकी पहचान 89 वर्षीय कार्मेला डैन और उनकी 12 वर्षीय पोती नोया डैनको के रूप में हुई है। हमले के बाद हमास के आतंकियों ने इन्हें नीर ओज किबुत्ज शहर से अगवा किया था। हालांकि, अभी ये नहीं बताया कि इन दोनों के शव कहां मिले हैं।

युद्ध

युद्ध में 6,000 से अधिक की मौत

7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध में कम से कम 4,878 आम लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं, जबकि 200 से अधिक नागरिकों को हमास ने बंधक बना रखा है। हमास के हमले के बाद इजरायल ने हमास शासित गाजा की बिजली-पानी की सप्लाई काट दी है। युद्ध के दौरान उत्तरी गाजा से 10 लाख से अधिक नागरिक विस्थापित हुए हैं।