गाजा को सहायता के लिए राफा सीमा खोलने को तैयार मिस्र, इजरायल ने भी भरी हामी
इजरायल-हमास युद्ध के बीच मिस्र गाजा के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए गाजा से लगने वाली अपनी राफा सीमा को खोलने के लिए तैयार हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत के बाद ये जानकारी देते हुए कहा कि गाजा को मानवीय सहायता शुक्रवार तक शुरू हो सकती है। इजरायल ने भी कुछ शर्तों के साथ गाजा के लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति दे दी है।
मानवीय सहायता के लिए इजरायल और मिस्र में हुआ समझौता
राफा के जरिए फिलिस्तीनी क्षेत्र में सहायता की अनुमति देने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच एक समझौता हुआ है। बाइडन ने बताया कि मिस्र पहले मानवीय सहायता के साथ 20 ट्रक भेजेगा। उत्तरी सिनाई के लिए रेड क्रिसेंट के प्रमुख खालिद जायद ने कहा, '200 से अधिक ट्रक और लगभग 3,000 टन सहायता राफा सीमा पर या उसके पास तैनात हैं।' ये मदद संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में की जाएगी।
इजरायल ने मानवीय सहायता के लिय रखी ये शर्तें
गाजा को मदद के लिए अपनी शर्त में इजरायल ने कहा कि वह खाद्य सामग्री, पानी और दवा की आपूर्ति को नहीं रोकेगा, बशर्ते कि आपूर्ति हमास तक न पहुंचे। दूसरी शर्त में कहा कि ये मदद केवल मिस्र की सीमा से ही गाजा में तक पहुंचाई जाएगी। तीसरी शर्त में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस को गाजा में बंधक बनाए गए अपहृत इजरायलियों से मिलने की अनुमति दी जाए। हालांकि, उसने ईंधन की आपूर्ति का उल्लेख नहीं किया।
राफा के जरिए गाजा निवासियों को मिस्र में प्रवेश की अनुमति नहीं
मिस्र के राष्ट्रपति सिसी ने बुधवार को कहा कि वह गाजा पट्टी से बड़ी संख्या में शरणार्थियों को मिस्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे। ये कदम वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनियों के लिए पड़ोसी जॉर्डन में जाने की एक मिसाल कायम कर सकता है।
गाजा को मानवीय सहायता का इजरायल के पीड़ित परिवारों ने किया विरोध
गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंदी बनाए गए इजरायलियों के परिजन प्रधानमंत्री नेतन्याहू से नाराज हैं। अपहृत लोगों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने के लिए गठित 'ब्रिंग देम होम नाउ' संगठन ने कहा, "गाजा के हत्यारों को मानवीय सहायता की अनुमति देने के फैसले से परिवार के सदस्यों में बहुत गुस्सा है।" इससे पहले गाजा अस्पताल पर हुए विस्फोट को लेकर मंगलवार देर रात वेस्ट बैंक, लेबनान और जॉर्डन में प्रदर्शन देखने को मिला था।
फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी अमेरिकी संसद में घुसे, गाजा में युद्धविराम की मांग की
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को फिलिस्तीनी समर्थकों ने अमेरिकी संसद भवन के अंदर घुसकर धरना दिया। विभिन्न समूहों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति और संसद से गाजा में युद्धविराम की अपील की। पुलिस ने लगभग 300 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जैसे-तैसे संसद को खाली करवाया। इस दौरान पुलिस ने सभी नेताओं और सरकारी अधिकारियों को मुख्य प्रवेश और निकास द्वार की बजाय भूमिगत सुरंगों का उपयोग करने की सलाह दी।
इजरायल जाएंगे ऋषि सुनक, हमास के हमले की करेंगे निंदा
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल-गाजा युद्ध को कम करने के प्रयास में गुरुवार को इजरायल पहुंचेंगे। इसके बाद वो इस इलाके में स्थित अन्य देशों के नेताओं से मिलेंगे। उनके कार्यालय के अनुसार, सुनक नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग के साथ बैठक कर हमास के हमले की निंदा करेंगे। इस दौरान सुनक इस बात पर भी जोर देंगे फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता की जो घोषणा हुई है, उसे बढ़ाया जाए और अभी जारी किया जाए।
युद्ध में अब तक 6,000 से अधिक की मौत
इजरायल पर हमास के हमले बाद 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में कम से कम 4,878 आम लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं। हमास के हमलों में इजरायल की तरफ 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,500 अन्य लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ इजरायली हमलों में गाजा में कम से कम 3,478 लोग मारे गए हैं और 12,000 अन्य घायल हुए हैं।