LOADING...
आतंकियों को 20 घंटे तक घुमाने वाली इजरायल की बहादुर दादी से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल की बहादुर दादी से मुलाकात की (तस्वीर: एक्स/@AndyVermaut)

आतंकियों को 20 घंटे तक घुमाने वाली इजरायल की बहादुर दादी से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन

लेखन गजेंद्र
Oct 19, 2023
10:25 am

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध के बीच यहूदी राष्ट्र के प्रति अपना समर्थन जताने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल में थे। इस दौरान उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। बाइडन की मुलाकात में 65 वर्षीय इजरायली बुजुर्ग महिला राचेल एड्री भी थीं, जिनको उनके पति डेविड के साथ हमास आतंकवादियों ने उनके घर में 20 घंटे तक बंधक बनाया था। इस दौरान उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए आतंकियों का तब तक ध्यान भटकाया, जब तक इजरायली सुरक्षा बल नहीं पहुंच गए।

बहादुरी

खाने और बातचीत से भटकाया आतंकियों का ध्यान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों के हमले में इजरायली दंपति को 5 आतंकवादियों ने बंदूक के बल पर बंदी बना लिया था। इस दौरान राचेल ने खाने और बातचीत से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की। एक चैनल को राचेल ने बताया कि आतंकी काफी गुस्से में थे और उन्होंने उनके लिए कॉफी और कुकीज बनाई थीं। राचेल ने एक आतंकी के हाथ में पट्टी बांधी और दूसरे के साथ बातचीत में व्यस्त रहीं।

ट्विटर पोस्ट

बाइडन ने की दादी से मुलाकात