
डोनाल्ड ट्रंप का संकेत, चीन-कनाडा और मेक्सिको के बाद अब यूरोपीय संघ पर लगाएंगे टैरिफ
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तीन बड़े व्यापारिक साझेदारों चीन, कनाडा और मेक्सिको के बाद यूरोपीय संघ पर भी टैरिफ लगाने की बात कही है।
ओवल ऑफिस में पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे 27 देशों के समूह पर टैरिफ लगाएंगे?
इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, "क्या मैं यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने जा रहा हूं? आप सच्चा जवाब चाहते हैं या राजनीतिक जवाब? बिल्कुल। यूरोपीय संघ ने हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है।"
टैरिफ
यूरोप पर पहले भी लगा चुके हैं शुल्क
यह पहली बार नहीं, जब ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने की बात कही है। 2018 में पहले कार्यकाल के समय भी ट्रंप ने यूरोपीय इस्पात और एल्यूमीनियम निर्यात पर शुल्क लगाया था।
ट्रंप के इस कदम से व्यापार युद्ध छिड़ गया और जवाब में यूरोपीय संघ ने व्हिस्की और मोटरसाइकिल सहित कई अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाया।
दिसंबर 2024 में ट्रंप ने यूरोपीय संघ द्वारा अधिक अमेरिकी तेल और गैस न खरीदने पर युद्ध की चेतावनी दी थी।
जवाब
यूरोपीय संघ ने ट्रंप को दिया जवाब
ट्रंप की टैरिफ चेतावनी के बाद यूरोपीय आयोग के प्रवक्ता ने कहा, "यूरोपीय संघ कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले पर खेद व्यक्त करता है। टैरिफ अनावश्यक आर्थिक व्यवधान पैदा करते हैं और मुद्रास्फीति को बढ़ाते हैं। ये सभी पक्षों के लिए हानिकारक हैं। यूरोपीय संघ ऐसे किसी भी व्यापारिक साझेदार के प्रति दृढ़ता से जवाब देगा। इस समय, हमें यूरोपीय संघ के उत्पादों पर लगाए जा रहे किसी अतिरिक्त टैरिफ के बारे में जानकारी नहीं।"