Page Loader
अमेरिका में एक और विमान हादसा, ह्यूस्टन में उड़ान भरते समय विमान के पंख में आग
अमेरिका के ह्यूस्टन से उड़ान भरते समय यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में आग लगी

अमेरिका में एक और विमान हादसा, ह्यूस्टन में उड़ान भरते समय विमान के पंख में आग

लेखन गजेंद्र
Feb 03, 2025
09:41 am

क्या है खबर?

अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर तीसरा विमान हादसा सामने आया है। रविवार को ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में आग लग गई। घटना उस समय हुई, जब विमान जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल हवाई अड्डे से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी हवाई पट्टी पर दौड़ते समय उसके पंखों से आग निकलती देखी गई। विमान को तुरंत उड़ने से रोका गया और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हादसा

विमान में सवार थे 104 यात्री

घटना के समय विमान में 104 यात्री सवार थे। सभी को हवाई पट्टी पर ही स्लाइड और सीढ़ियों के जरिए नीचे उतारकर बस से टर्मिनल तक ले जाया गया। हादसा रविवार को सुबह हुआ था, जिसके बाद यात्रियों को दोपहर बाद दूसरे विमान से न्यूयॉर्क भेजा गया। हादसे में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पंख से आग निकलते दिख रही है।

जांच

कैसे हुआ हादसा?

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1382 के यात्रियों और चालक दल को 'इंजन में कथित समस्या' के कारण विमान से उतार लिया गया है। ह्यूस्टन अग्निशमन विभाग ने बताया कि उसने यात्रियों को उतारने में सहायता की और किसी प्रकार की कोई आग बुझाई नहीं गई क्योंकि जब विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तो आग पहले ही बुझ चुकी थी। FAA ने मामले की जांच की बात कही है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का वीडियो

हादसा

एक हफ्ते में तीसरा विमान हादसा

अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर यह तीसरा विमान हादसा है। हालांकि, इसमें लोग बाल-बाल बच गए। इससे पहले 1 फरवरी को पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट विमान शॉपिंग मॉल के पास गिर गया था, जिसमें एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हुई थी। उससे पहले 30 जनवरी को वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय अमेरिकन एयरलाइंस का विमान ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था, जिसमें 67 की मौत हुई थी।