Page Loader
अमेरिकी बिशप ने समलैंगिक और अप्रवासियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप से दया की अपील की
अमेरिकी बिशप ने डोनाल्ड ट्रंप से समलैंगिक और अप्रवासियों के लिए दया मांगी (तस्वीर: एक्स/@bcbluecon)

अमेरिकी बिशप ने समलैंगिक और अप्रवासियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप से दया की अपील की

लेखन गजेंद्र
Jan 22, 2025
11:01 am

क्या है खबर?

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद समलैंगिकों और अप्रवासियों के खिलाफ कड़े निर्णय से देश में चिंता का माहौल है। ऐसे में एक महिला बिशप ने ट्रंप से सीधे दया की अपील की है। वाशिंगटन के एपिस्कोपल बिशप राइट रेवरेन्ड मैरियन बुडे ने वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में सेवा के दौरान कहा, "हमारे ईश्वर के नाम पर, मैं आपसे देश के उन लोगों पर दया करने की प्रार्थना करता हूं जो अब डरे हुए हैं।"

अपील

बिशप ने आगे क्या कहा?

बिशप ने कहा, "डेमोक्रेटिक, रिपब्लिकन और स्वतंत्र परिवारों में समलैंगिक, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर बच्चे हैं। कुछ लोग अपने जीवन के लिए डरते हैं। जो लोग फसलें काटते हैं और हमारे कार्यालय-भवनों की सफाई करते हैं, पोल्ट्री फार्मों, मांस-पैकिंग संयंत्रों में काम करते हैं, रेस्तरां में खाने के बाद बर्तन धोते हैं और अस्पतालों में रात की पाली में काम करते हैं...वे नागरिक नहीं हो सकते हैं या उनके पास उचित दस्तावेज नहीं हो सकते हैं। अधिकांश आप्रवासी अपराधी नहीं हैं।"

अपील

बच्चों को डर है कि उनके माता-पिता को छीन लिया जाएगा- बिशप

बिशप ने आगे कहा, "ये लोग टैक्स देते हैं, अच्छे पड़ोसी हैं, हमारे चर्चों, मस्जिदों, सभास्थलों, गुरुद्वारों और मंदिरों के वफादार सदस्य हैं। मैं आपसे उन लोगों पर दया करने का अनुरोध करती हूं जिनके बच्चों को डर है कि उनके माता-पिता को उनसे छीन लिया जाएगा, और आप उन लोगों की मदद करें जो अपने ही देश में युद्ध और उत्पीड़न से भाग रहे हैं, ताकि उन्हें यहां दया और स्वागत मिले...हम सभी कभी इस भूमि पर अजनबी थे।"

प्रतिक्रिया

ट्रंप ने बिशप की अपील पर क्या प्रतिक्रिया दी

महिला बिशप ने यह अपील तब की जब चर्च में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के अलावा, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा, हाउस स्पीकर माइक जॉनसन और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ के साथ उनके परिवार के सदस्य भी प्रार्थना सेवा में मौजूद थे। प्रार्थना के बाद व्हाइट हाउस लौटे ट्रंप ने अपील के बारे में कहा, "यह बहुत रोमांचक नहीं था, है न? मुझे नहीं लगता यह अच्छी सेवा थी। नहीं...वे इससे कहीं बेहतर कर सकते हैं।"

ट्विटर पोस्ट

बिशप की ट्रंप के सामने अपील

जानकारी

बिशप पहले भी उठा चुकी हैं सवाल

यह पहली बार नहीं, जब बिशप बुडे ने ट्रंप के फैसलों पर सवाल उठाया हो। 2020 में बिशप ने सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च के सामने कार्यक्रम में ट्रंप की 'नस्लवादी बयानबाजी' की निंदा की थी और कैपिटल हिल दंगों के लिए उन्हें दोषी ठहराया था।