निज्जर की हत्या की साजिश को लेकर मीडिया रिपोर्ट को कनाडा सरकार ने किया खारिज
कनाडा की मीडिया की तरफ से हाल ही में एक विवादास्पद रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश का पहले से पता था। रिपोर्ट में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और विदेश मंत्री का नाम भी था। अब कनाडा की सरकार ने इस रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण दिया है। सरकार ने इस रिपोर्ट को "अटकलबाजी और गलत" करार दिया है। आइए पूरी खबर जानें।
क्या थी रिपोर्ट?
दरअसल, ग्लोब एंड मेल की एक रिपोर्ट में अज्ञात कनाडाई अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया था कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, NSA अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को निज्जर की हत्या की साजिश की पहले से जानकारी थी।
कनाडा सरकार ने क्या कहा?
जस्टिन ट्रूडो सरकार ने कहा, "14 अक्टूबर को RCMP और अधिकारियों ने भारत सरकार के एजेंटों द्वारा कनाडा में किए गए गंभीर आपराधिक गतिविधि के सार्वजनिक आरोप लगाने का असाधारण कदम उठाया है। कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या NSA डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाले सबूतों के बारे में कुछ नहीं कहा है, न ही उसे इसकी जानकारी है। इसके विपरीत कोई भी सुझाव अटकलें और गलत दोनों है"
भारत ने भी खारिज की थी रिपोर्ट
इस रिपोर्ट को भारत ने भी खारिज किया था और "हास्यास्पद" बताया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, "हम आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडा सरकार के एक सूत्र द्वारा कथित तौर पर अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना के साथ खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।"
क्या है निज्जर की हत्या का मामला?
निज्जर एक खालिस्तानी आतंकी था। जिनकी 18 जून, 2023 को कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था, हालांकि, इसके कोई सबूत देने में नाकाम रहे। निज्जर मूल रूप से पंजाब के जालंधर के भर सिंह पुरा गांव का रहने वाला था। NIA ने निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था। उसके आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से भी संबंध थे।