
NSA अजित डोभाल जा सकते हैं चीन, जानिए क्यों
क्या है खबर?
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए जल्द ही चीन का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, दौरे की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
डोभाल की यात्रा की जानकारी तब सामने आई है, जब पिछले हफ्ते विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा और राज्यसभा में चीन के साथ भारत के संबंधों पर विस्तृत प्रकाश डाला था।
डोभाल के दौरे में उठाए जाने वाले मुद्दों और उनकी मुलाकात को लेकर जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।
दौरा
विदेश मंत्री ने रिश्तों में सुधार की कही थी बात
जयशंकर ने लोकसभा में 4 साल बाद चीन के साथ संबंधों में सुधार को लेकर कहा था कि पूर्वी लद्दाख में शांति के बाद दोनों देशों के रिश्तों में कुछ सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा था कि हालिया अनुभवों को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रबंधन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और भारत तनाव कम करने की कोशिश में है।
उन्होंने दोनों पक्षों को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का सम्मान करने और यथास्थिति न बदलने की मांग की।
संबंध
2020 से बिगड़ गए थे संबंध
भारत और चीन के बीच अप्रैल, 2020 से LAC पर तनाव बना हुआ है। तब चीन ने पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों में घुसपैठ कर दी थी।
उसकी इस हरकत के बाद गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाकों में दोनों सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं और 15 जून, 2020 को गलवान में तनाव हिंसा में बदल गया।
इस खूनी संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए तो कई चीनी सैनिकों भी मारे गए।