निज्जर मामला: 4 भारतीयों के खिलाफ बिना प्रारंभिक सुनवाई के सीधे मुकदमा शुरू करेगा कनाडा
कनाडा की सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी 4 भारतीय नागरिकों के खिलाफ 'प्रत्यक्ष अभियोग' चलाने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि इन आरोपियों के खिलाफ बिना किसी प्रांरभिक सुनवाई के सीधा मुकदमा शुरू किया जाएगा, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद कनाडा के सरे की एक कोर्ट में चल रहे ट्रायल पर भी रोक लगा दी गई है।
कौन हैं गिरफ्तार किए गए 4 भारतीय?
निज्जर मामले में कनाडा ने इसी साल मई में 4 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह है। 21 नवंबर को सरे की एक कोर्ट में इनकी पेशी होनी थी, जो अब टाल दी गई है। अगली पेशी अब 11 फरवरी, 2025 को होगी। मुकदमा कब शुरू और कब खत्म होगा इसकी कोई समयसीमा नहीं है। अब तक 5 बार सुनवाई टल गई है।
क्या है निज्जर की हत्या का मामला?
पिछले साल जून में कनाडा के सरे में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप कनाडा ने भारत पर लगाया था। भारत ने इन आरोपों को बेतुका बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था और कनाडा से सबूत मांगे थे। इसके बाद दोनों देशों के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। जिसका असर वीजा से लेकर राजनयिकों की वापसी और व्यापार तक पर पड़ा है।