डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की मंजूरी दी, आज से लागू
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पडोसी देशों कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत और चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की मंजूरी दे दी है। यह आदेश शनिवार से लागू होगा।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने 1 फरवरी से इन शुल्कों के लागू होने की पुष्टि की है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कनाडा-मेक्सिको दोनों ने अवैध फेंटानिल (मादक पदार्थ) और अप्रवासियों के अभूतपूर्व हमले की अनुमति दी है, जिससे अमेरिकी नागरिक मर रहे हैं।
आदेश
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों को बताया कि अमेरिका के 3 सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों को कोई छूट नहीं मिलेगी और इस चेतावनी को भी खारिज कर दिया कि इससे व्यापार युद्ध छिड़ेगा।
उन्होंने कहा कि कनाडा-मेक्सिको फेंटानिल और अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने में विफल रहे, इसलिए 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना से वे पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने चीनी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात कही। यह फैसला दवा के मामले में भी लागू होगा।
टैरिफ
तेल और गैस पर भी लागू होगा टैरिफ
ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका चिप्स पर टैरिफ लगाने जा रहा है और वे तेल और गैस पर भी टैरिफ लगाएंगे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किन देशों को शिकार बनाएंगे।
उन्होंने इस्पात, एल्युमीनियम और तांबे के आयात पर भी उच्च शुल्क लगाने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका आगे चलकर यूरोपीय संघ पर निश्चित रूप से टैरिफ लगाएगा और उन्होंने यूरोपीय संघ पर अमेरिका के साथ बहुत बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया।