आईफोन 15 प्रो में मिल सकता है USB-C पोर्ट, रिपोर्ट में मिले संकेत
ऐपल आईफोन यूजर्स लंबे वक्त से एक अच्छी खबर और बड़े बदलाव का इंतजार कर रहे हैं, जो डिवाइस में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शंस से जुड़ा है। आखिरकार संकेत मिले हैं कि ऐपल अगले साल आईफोन 15 सीरीज के साथ USB टाइप-C पोर्ट देने की शुरुआत कर सकती है। कंपनी की अगली सीरीज के 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में USB 3.2 या थंडरबोल्ट 3 कम्पैटिबिलिटी मिलेगी, जिसमें तेजी से डाटा ट्रांसफर करने की सुविधा होगी।
केवल 15 प्रो मॉडल में होगी USB 3.2 की सुविधा
एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने बताया है कि टेक कंपनी आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में USB 3.2 या थंडरबोल्ट 3 का सपोर्ट दे सकती है। इस स्पेसिफिकेशन अपग्रेड का मतलब है कि वायर्ड ट्रांसमिशन और वीडियो आउटपुट यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि हाई-स्पीड ट्रांसमिशन डिजाइन से ऐपल को लाभ होगा। इसकी वजह से एंड्रॉयड यूजर्स iOS की तरफ आकर्षित होंगे।
प्रो मॉडल में मिल सकती है सॉलिड स्टेट बटन की सुविधा
पिछली रिपोर्ट में कुओ ने दावा किया था कि आईफोन 15 प्रो मॉडल में वॉल्यूम और पावर कंट्रोल के लिए मैकेनिकल बटन को हटाया जा सकता है। इसकी जगह सॉलिड स्टेट बटन की सुविधा दे सकते हैं, जो सिर्फ टच करने पर काम कर सकती है। इसके अलावा 15 प्रो मॉडल में बेहतरीन कैमरा, नई पीढ़ी का A17 बायोनिक चिपसेट, 8GB रैम और तेज वायर्ड के साथ ही वायरलेस चार्जिंग भी मिलने की उम्मीद है।
आईफोन 15 सीरीज के सभी फोन्स में मिल सकता है 'डायनेमिक आइलैंड'
आईफोन 15 सीरीज के प्रत्येक मॉडल में सेंसर और 'डायनेमिक आइलैंड' फीचर होने की उम्मीद है। यह फीचर आईफोन 14 सीरीज के केवल प्रो मॉडल्स में ही मिलता है। आईफोन 15 अल्ट्रा में कैमरा फीचर ऐसा होगा, जो 8K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से ही 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है और ऐपल के नवीनतम आईफोन अभी भी 4K वीडियो शूट करने तक सीमित हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
यूरोपीय संघ द्वारा पारित नए सामान्य चार्जर नियम की वजह से ऐपल को अपनी अगली पीढ़ी के आईफोन मॉडल में टाइप-C पोर्ट की पेशकश करनी होगी। इस नियम के मुताबिक, साल 2024 में यूरोप में बेचे जाने वाले सभी स्मार्टफोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट होना चाहिए ताकि ई-वेस्ट को कम किया जा सके। नया नियम टैबलेट, डिजिटल कैमरा और हेडफोन पर भी लागू होगा। बता दें, भारत भी जल्द ही एक सामान्य चार्जर नीति लागू करने वाला है।